
निर्वाचन कर्तव्य में लापरवाही बरतने पर कलेक्टर ने कार्यपालन यंत्री को शोकाज नोटिस जारी किया
इंदौर: इंदौर जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य तेजी से जारी है। निर्वाचन कर्तव्यों में लापरवाही बरतने एवं आदेशों की अवहेलना करने वालों के विरूद्ध कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शिवम वर्मा द्वारा कार्रवाई की जा रही है।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी के कार्यभारित कार्यपालन यंत्री, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग संधारण खण्ड क्रमांक 2 मूसाखेड़ी श्री लक्ष्मण पाल को सहायक बीएलओ नियुक्त किया गया था। किंतु आदेश प्राप्ति उपरांत ये उपस्थित नहीं हुए। इस संबंध में निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी इंदौर-5 द्वारा इन्हें शासकीय दायित्व का सुचारू रूप से निर्वहन करने के संबंध में चेतावनी पत्र प्रेषित किया गया। चेतावनी पत्र की अवहेलना करते हुए इनके द्वारा आज दिनांक तक उपस्थिति प्रतिवेदित नहीं की गई, जिससे एसआईआर के कार्य में अनावश्यक विलंब की स्थिति निर्मित हुई।
कलेक्टर श्री शिवम वर्मा ने श्री लक्ष्मण पाल को उनके इस कृत्य को स्वैच्छाचारिता एवं निर्वाचन कर्तव्य में घोर लापरवाही तथा अनुशासनहीनता की श्रेणी में मानकर शोकाज नोटिस दिया है। इन्हें अपना जवाब 24 घंटे में प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।





