
कलेक्टर ने जुआ खेलते पकड़े गए उप यंत्री और शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया, 3 दिवस में किया जवाब तलब
छतरपुर। कलेक्टर पार्थ जैसवाल ने जुआ खेलते पकड़े जाने पर उपयंत्री जल संसाधन विभाग प्रतिनियुक्ति पर पीएचई में पदस्थ दुबे एवं कैलाश मिश्रा शिक्षक को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। साथ ही तीन दिवस के भीतर जवाब तलब किया है।
उल्लेखनीय है कि 22 अक्टूबर 2025 को रात्रि 11 बजे थाना सिविल लाईन छतरपुर के द्वारा 24 लोगों को जुआ खेलते हुए पकड़ा गया है, जिसमें इन दोनों को भी सम्मिलित पाया गया है। सिविल लाईन पुलिस द्वारा जुआ एक्ट 1867 की धारा 13 एवं भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता की धारा 170 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्यवाही की गई है।
इन दोनों के उक्त कृत्य से शासन की छबि धूमिल हुई है। उक्त कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (एक), (दो), (तीन) के तहत गंभीर कदाचरण की श्रेणी में आता है तथा म.प्र. सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण तथा अपील) नियम 1966 के नियम 10 के तहत दण्डनीय है।
उक्त कृत्य के लिए क्यों न संबंधित के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही प्रस्तावित की जाए।
कलेक्टर ने उक्त संबंध में तीन दिवस के अंदर अपना लिखित उत्तर अधोहस्ताक्षरकर्ता के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है। नियत समयावधि में उत्तर प्राप्त न होने अथवा संतोषप्रद नहीं पाए जाने पर एक तरफा कार्यवाही की जाएगी।




