भरी जनसुनवाई में कलेक्टर ने सिटी इंजीनियर को फटकारा, जानिए क्या है मामला

1101

भरी जनसुनवाई में कलेक्टर ने सिटी इंजीनियर को फटकारा, जानिए क्या है मामला

Ratlam : एक ही मामले की दुबारा आई शिकायत को देखकर कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी ने भरी जनसुनवाई में नगर निगम सिटी इंजीनियर जीके जायसवाल को जमकर लताड़ा। बोले- एक भी आदमी तुम लोगों से संतुष्ट नहीं है। सारे परेशान हैं, राजा हो गए हो तुम। कल तक इस समस्या का समाधान हो जाना चाहिए वरना कार्यवाही करूंगा।

कलेक्टर की लताड़ सुन सिटी इंजीनियर मुंह लटकाकर चले गए‌। उधर कलेक्टर ने मामले में जांच बिठाकर लापरवाही करने वाले का पता करने को कहा है। कलेक्टर ने कहा कि रिपोर्ट में जो भी दोषी निकलेगा उस पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी।

क्या था मामला

मामला मकान दीवार के सहारे भारी सामान रखने की शिकायत का था। निराकरण नहीं करने और वही आवेदन दूसरी बार देख कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी मंगलवार को सिटी इंजीनियर पर बिफर गए।