Revenue Inspector Suspended:कलेक्टर ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर को निलंबित किया

229
Principal Suspended
Principal Suspended

 Revenue Inspector Suspended: कलेक्टर ने रेवेन्यू इंस्पेक्टर को निलंबित किया

मंदसौर से डॉ घनश्याम बटवाल की रिपोर्ट

मंदसौर / जिला कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव ने ग्राम किशोरपुरा तहसील सुवासरा स्थित शासकीय भूमि सर्वे नंबर 773 में से रकबा 0.98 हेक्टेयर को प्रभु लाल बलाई निवासी किशोरपुरा के नाम तत्कालीन राजस्व निरीक्षक संतोष घाटिया द्वारा उनके पद स्थापना के दौरान प्रस्तुत प्रतिवेदन के आधार पर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सीतामऊ के द्वारा उनके न्यायालयीन प्रकरण पारित आदेश से निजी स्वत पर दर्ज कर दी गई थी ।

 

संतोष घाटिया राजस्व निरीक्षक के द्वारा कार्य में गंभीर लापरवाही कर शासकीय भूमि निजी स्वत पर दर्ज हुई है, जिसके कारण राजस्व निरीक्षक संतोष घाटिया को तत्काल प्रभाव से शुक्रवार शाम कलेक्टर आदेश पर निलंबित किया गया।

 

आदेश में कहा गया है कि निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय कलेक्टर भू अभिलेख मंदसौर रहेगा तथा नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ते की पात्रता होगी।

 

ज्ञातव्य है कि एक दिवस पूर्व ही ग्राम किशोरपुरा ग्रामवासियों की शिकायत पर सुवासरा राजस्व विभाग के डाटा एंट्री ऑपरेटर को दस्तावेज गड़बड़ी मामले में निलंबित किया है , आज पुनः सुवासरा में राजस्व निरीक्षक को निलंबित किया है ।