MPCA मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान महाआर्यमन के हाथ में  

सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी 

1540

MPCA मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन की कमान महाआर्यमन के हाथ में  

Indore:  मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एमपीसीए) के अध्यक्ष पद के लिए महाआर्यमन सिंधिया का नाम निर्विरोध सामने आ गया है। शनिवार को नामांकन की अंतिम तिथि थी, जिसमें महाआर्यमन के अलावा कोई भी प्रेसिडेंट पद के लिए नामांकन नहीं आया। इस तरह सिंधिया परिवार की तीसरी पीढ़ी एमपीसीए की कमान संभालने जा रही है।

IMG 20250830 WA0113

पूर्व केंद्रीय मंत्री माधवराव सिंधिया और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के बाद अब महाआर्यमन सिंधिया मप्र क्रिकेट एसोसिएशन के सबसे युवा अध्यक्ष बनेंगे। नई कार्यकारिणी का चुनाव 2 सितंबर को होगा, जहां 30 अगस्त तक नामांकन की अंतिम तिथि थी। नई कार्यकारिणी तीन साल के लिए चुनी जाएगी, जिसमें महाआर्यमन के अलावा उपाध्यक्ष विनीत सेठिया, सचिव सुधीर असनानी, कोषाध्यक्ष संजय दुआ और सदस्य संध्या अग्रवाल, राजीव शिरोडकर, प्रशुन कनमड़ीकर, विजेस राणा शामिल हैं।

IMG 20250830 WA0112

महाआर्यमन सिंधिया 29 वर्ष के हैं और फिलहाल ग्वालियर क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और एमपीसीए के सदस्य भी हैं। वे जल्द ही राजनीति में भी कदम रखने की योजना बना रहे हैं, क्योंकि उनके परिवार के पूर्व सदस्य माधवराव और ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी क्रिकेट एसोसिएशन के जरिए राजनीतिक सफर शुरू किया था।

इस बार की कार्यकारिणी में इंदौर का भी खास स्थान रहेगा और नई टीम में अनुभवी खिलाड़ी, अंपायर और कानून के जानकार भी शामिल हैं। निर्वाचन प्रक्रिया शांतिपूर्ण निर्विरोध ही पूरी होगी, क्योंकि अन्य पदों पर भी नामांकन बिना मुकाबले लिए जा रहे हैं।