आजादी का शंखनाद वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने किया – डॉ बटवाल

वरिष्ठ नागरिकों एवं जिला पेंशनर महासंघ ने लक्ष्मीबाई की जन्मजयंती मनाई

273

आजादी का शंखनाद वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई ने किया – डॉ बटवाल

मंदसौर । वरिष्ठ नागरिक डे केयर सेंटर एवं जिला पेंशनर महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में मंदसौर कार्यालय सभागृह पर अमर शहीद वीरांगना झांसी की रानी लक्ष्मीबाई की जन्मजयंती का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर जनपरिषद अध्यक्ष , वरिष्ठ पत्रकार, विचारक एवं समाजसेवी मुख्य वक्ता डॉक्टर घनश्याम बटवाल द्वारा उद्बोधन दिया गया । आपने रानी लक्ष्मी बाई के जीवन पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उन्होंने कितनी विषम परिस्थितियों में अंग्रेजों फिरंगी ताकतों से लोहा लिया एवं देश की आजादी की नींव का पत्थर रखा। 1857 में महारानी लक्ष्मीबाई द्वारा विदेशी ताकतों के सामने विद्रोह का शंखनाद किया और वीरता प्रदर्शित करते हुए मातृभूमि और अपने राज्य के हित में बलिदान किया

IMG 20241121 WA0004

डॉ बटवाल ने कहा कि 1857 की चिंगारी ने देश में स्वतंत्रता का संचार कर दिया और संघर्ष , त्याग और बलिदानों से 1947 में आजादी मिली । यह आजादी हमें थाली में परोस कर नहीं दी गई। इसे प्राप्त करने के लिए असंख्य क्रांतिकारियों ने अपना बलिदान दिया है। हमें इस आजादी की रक्षा करनी है। इसे अक्षुण्ण बनाये रखना होगा , इस अवसर पर आपने सभी जागरूक और प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान करते हुए आह्वान किया कि आप वर्तमान युवा पीढ़ी और बच्चों को हमारे क्रांतिकारियों के बलिदान के बारे में अवश्य बताएं। त्याग और संघर्ष के इतिहास से अवगत कराएं ।

कोई 200 साल बाद भी सारा देश वीरांगना महारानी लक्ष्मीबाई को आदर और श्रद्धा से याद कर रहा है । प्रतिकूलता के बाद भी राष्ट्र के सम्मान में अपने सुपुत्र को पीठ पर बांधकर अंग्रेजों के खिलाफ युद्ध के मैदान पर उतर गई और दुश्मनों के दांत खट्टे कर दिये ।

यह विचारणीय है कि दो शताब्दी पूर्व मात्र 29 वर्ष की आयु में महारानी लक्ष्मीबाई ने जीवटता दिखाई जो आज मिसाल है , वर्तमान समय में भी समाज और देश की रक्षा के लिए मातृशक्ति को तैयार रहना होगा ।

IMG 20241121 WA0002

इस अवसर पर सीनियर सिटीजन डे केयर सेंटर व्यवस्थापक डॉ देवेंद्र पुराणिक , शिक्षाविद श्री रमेशचंद्र चंद्रे, पेंशनर महासंघ के जिला अध्यक्ष श्री अशोक रामावत एवं अन्य वक्ताओं ने भी अपने विचार व्यक्त किये।

आरंभ में सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलित किया । राजेंद्र पोरवाल ने प्रार्थना प्रस्तुत की ।

वरिष्ठ नागरिक पी एस शक्तावत कैलाश उपाध्याय आनंदीलाल पंड्या , चंद्रकांत शर्मा , भूपेश पांडे , श्री अम्बालाल चंद्रावत , श्री ऐस ऐन श्रीवास्तव , राजेंद्र पाठक , अनिल क्षोत्रिय अशोक मांदलिया , भेरूलाल , श्री वर्मा , श्री तोमर , प्रकाश कल्याणी सहित गणमान्य उपस्थित थे ।

IMG 20241121 WA0001 आभार

शिक्षाविद श्री अजीजुल्लाह ख़ालिद ने माना । इस मौके पर पेंशनर महासंघ जिलाध्यक्ष श्री अशोक रामावत ने दिसंबर एवं जनवरी की कार्ययोजना की जानकारी दी और कहा कि मातृशक्ति का जिला सम्मेलन भी प्रस्तावित है ।

अंत में आराधना पुस्तिका वितरित की गई ।