विकास की दशा और दिशा नागरिकों की मंशा के अनुरूप होना चाहिए—मयंक जाट
रतलाम
जिला युवक कांग्रेस अध्यक्ष तथा कांग्रेस से महापौर प्रत्याशी रहें मयंक जाट ने दीपावली मिलन एवं नूतन वर्षाभिनन्दन समारोह में रतलाम के सर्वांगीण विकास के लिए सामूहिक सहभागिता का आव्हान किया हैं।उन्होंने कहा कि विकास की दिशा नागरिकों की मंशा के अनुरूप होनी चाहिए। इससे शहर की दशा सुधरेगी।
दीप पर्व पर हर रतलामी एक नई शुरुआत करते हुए अपने क्षेत्र में विकास के लिए अपने विजन तैयार करें।हमारा संकल्प है कि गौरवशाली अतीत के स्मरण के साथ स्वर्णिम रतलाम के लिए हर घर आंगन की मुंडेर पर विकास के दीप जगमगाएंगे।
बच्चों को प्रोत्साहन पुरुस्कार
शहर के सैलाना रोड स्थित जोधा बाग मेरिज गार्डन में आयोजित
समारोह में जिले के कांग्रेस के सभी गुटों के नेता,कार्यकर्ता, विभिन्न समाजों के प्रमुख,शहर के प्रमुख चिकित्सक,समाजसेवी, सामाजिक कार्यकर्ता,युवा वर्ग, महिला वर्ग तथा हजारों की संख्या में नागरिक उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के प्रारंभ में देवी स्वरूपा कन्याओं से मां लक्ष्मी,श्री गणेश और सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। साथ ही छोटे बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी।
बच्चों को प्रोत्साहन पुरुस्कार श्री जाट द्वारा दिए गए।
मेरी जन्मभूमि रतलाम ही मेरा परिवार
इस अवसर पर जाट ने कहा कि हाल में हुए नगरीय निकाय चुनाव में मुझे शहर के प्रत्येक वार्ड के नागरिकों से सीधे रूबरू होने का अवसर मिला।मेरी जन्मभूमि रतलाम ही मेरा परिवार हैं। रतलाम का बेटा होने के नाते नागरिकों ने अपना दुःख दर्द साझा किया।हम सभी एक परिवार की तरह आपस में बैठें और दीप पर्व की खुशियों को मिलकर मनाएं।इसी पुनीत भाव से यह समारोह आयोजित करने का मन में विचार आया।
आज इस समारोह में जिस तरह शहर के हर वर्ग के नागरिकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही हैं,उसे देखकर रतलाम की सामाजिक समरसता फिर से ताजा हो गई हैं। आज इस पावन पर्व पर हम सभी रतलाम के विकास के लिए सामूहिक रूप से सदप्रयास करने का संकल्प लेते हैं।