पोषण आहार संयंत्र का ठेका स्वसहायता समूह की महिलाओं को देंगे- मुख्यमंत्री शिवराज की घोषणा

स्व-सहायता समूह के सदस्यों को ₹300 करोड़ के बैंक ऋण वितरित

677

भोपाल। सीएम शिवराज आज राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन में गठित स्व-सहायता समूह के सदस्यों को ₹300 करोड़ के बैंक ऋण वितरित किए। कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में इस वर्चुअल कार्यक्रम में सभी जिलों में ग्राम पंचायत स्तर पर समूह सदस्य वर्चुअल जुड़ेंगे।कार्यक्रम में जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट, पंचायत एवं ग्रामीण विकास राज्य मंत्री रामखेलावन पटेल भी उपस्थित थे।

प्रदेश में अब तक आजीविका मिशन से 40 लाख से अधिक ग्रामीण निर्धन परिवारों को लगभग 3 लाख 50 हजार स्व-सहायता समूहों से जोड़ कर बैंक ऋण के रूप में ₹2,762 करोड़ की वित्तीय सहायता प्रदान की गई है।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि आजीविका मिशन से जुड़ी महिलाओं को सशक्त बनाने का काम किया है।

सीएम ने देवास जिले की रुबीना बी से बातचीत की। रुबीना के प्रयास की सराहना की।

सीएम ने कहा कि साल 2018 से पहले हमने पोषण आहार के लिए स्व सहायता समूह की बहनों को ठेका दिया।

कमलनाथ सरकार ने अपने कार्यकाल के दौरान को सहायता समूह की महिलाओं से पोषण आहार के ठेके वापस लेकर उन्हें ठेकेदारों को दे दिया था।

आने वाले समय में हम पोषण आहार संयंत्र का ठेका स्व सहायता समूह की महिलाओं को देंगे।

मुख्यमंत्री ने धार जिले की ममता से बातचीत की है जिसने ब्यूटी पार्लर के क्षेत्र में अपना काम शुरू किया।

शहडोल जिले की आशा राठौर से बात की जो सेंटिंग प्लेट बनाने का काम करती हैं।

सीएम ने स्व सहायता समूह की महिलाओं से उनकी आमदनी और किस तरह से उन्होंने आगे कदम बढ़ाया, इसकी जानकारी ली।