बाबा महाकाल के मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों की सुविधा को सर्वोपरि रखा जाए – कलेक्टर

श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में प्रवेश के लिए निर्धारित समय में एक घंटे की वृद्धि की गई

494
Mahakal Temple

बाबा महाकाल के मंदिर में सामान्य दर्शनार्थियों की सुविधा को सर्वोपरि रखा जाए – कलेक्टर

उज्जैन से सुदर्शन सोनी की रिपोर्ट

उज्जैन । कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने आज महाकालेश्वर मंदिर जाकर महाकालेश्वर प्रशासक एवं अधिकारियों के साथ दर्शन व्यवस्था का निरीक्षण किया एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। उन्होंने समीक्षा के दौरान महाकालेश्वर प्रशासक को निर्देशित किया कि मंगलवार, बुधवार ,गुरुवार एवं शुक्रवार को सामान्य श्रद्धालुओं के लिए गर्भगृह में जाकर दर्शन के लिए जो समय निर्धारित किया गया है उसमें एक घंटे की वृद्धि की जाए । निर्देश अनुसार अब उक्त 4 दिवसो में सामान्य दर्शनार्थियों को दोपहर 1:00 से 4:00 बजे के स्थान पर दोपहर 12:30 से 4:30 तक गर्भगृह में जाकर दर्शन करने की अनुमति प्रदान की जाएगी ।कलेक्टर ने साथ ही प्रशासक को यह निर्देश भी दिए हैं कि अन्य दिवसों में यदि श्रद्धालुओं की संख्या कम होती है तो वे परिस्थिति अनुसार शाम को भी गर्भगृह में प्रवेश देने के लिए तत्काल निर्णय ले सकते हैं । कलेक्टर कुमार पुरषोत्तम ने निर्देश दिए है कि दर्शन व्यवस्था में सामान्य दर्शनार्थियों की सुविधा को सर्वोपरि रखा जाए । समीक्षा के दौरान श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति के प्रशासक संदीप सोनी एवं अन्य अधिकारी – कर्मचारी मौजूद थे ।