पशुपालन मंत्री के पुत्र व जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल के काफिले को रोका गया,दिखाए काले झंडे

1850

बड़वानी से सचिन राठौर की रिपोर्ट

पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के पुत्र व जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल के काफिले को रोका गया। बलवंत पटेल को दिखाए काले झंडे, भाजपा के कार्यकर्ताओं का ही विरोध का करना पड़ा सामना

बड़वानी- सेंधवा विधानसभा में अपने प्रथम दौरे पर पहुंचे बड़वानी जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल को भारी विरोध और हंगामे का सामना करना पड़ा। सेंधवा स्थित मडगांव फाटे पर बलून पटेल के काफिले को रोककर काले झंडे दिखाए गए वही बलवंत पटेल के काफिले के सामने काफी हंगामेदार स्थिति बन गई।

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा बलवंत पटेल के काफिले को रोककर जोरदार हंगामा करते हुए गद्दार गद्दार के नारे लगाए जिससे हंगामे की स्थिति बन गई। बड़ी मशक्कत के बाद बलवंत पटेल के काफिले को निकाला गया। वही हंगामा कर रहे कुछ कुछ लोगों द्वारा काफिले में मौजूद गाड़ियों को भी नुकसान पहुंचाया गया।

 आपको बता दें कि बलवंत पटेल भाजपा से बागियों के जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव लड़े थे और जीत गए थे जिसको लेकर सेंधवा भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं में काफी नाराजगी है।