कसरावद पुल पर दो माह के बच्चे को छोड़ दंपति ने लगाई थी नर्मदा में छलांग: महिला का शव मिला, युवक की तलाश जारी

1332

कसरावद पुल पर दो माह के बच्चे को छोड़ दंपति ने लगाई थी नर्मदा में छलांग: महिला का शव मिला, युवक की तलाश जारी

 

बड़वानी। सोमवार रात लगभग 8 बजे, बड़वानी जिले के धार-बड़वानी जोड़ने वाले छोटी कसरावद पुल पर दिल दहला देने वाली घटना घटित हुई। यहां नीलेश और जागृति बडोले नाम के दंपती पैदल पुल पर पहुंचे। दोनों कुछ देर पुल पर खड़े रहे और अपने दो महीने के मासूम बच्चे को पुल के नीचे सुरक्षित छोड़ दिया। इसके बाद पति-पत्नी दोनों ने एक साथ नर्मदा नदी में छलांग लगा दी।

स्थानीय लोगों ने बचाव का प्रयास भी किया, उन्होंने दंपती को लाइफ रिंग फेंककर बचाने की कोशिश की, लेकिन दोनों कुछ समय तक तैरने के बाद पानी में डूब गए। दंपति राजपुर तहसील के बोदरा गांव के निवासी थे। दो साल पहले ही इनका विवाह हुआ। सोमवार को यह दोनों मजदूरी के लिए गुजरात के सूरत जाने की तैयारी कर घर से निकले थे। बाद में उन्होंने आत्मघाती कदम उठा लिया।

मंगलवार को SDRF टीम ने नदी से महिला का शव बरामद कर लिया, वहीं पति की तलाश जारी है। दंपति के मासूम बच्चे को समाजसेवी अजित जैन ने जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने बच्चे को स्वस्थ बताया। कुक्षी थाना प्रभारी राजेश यादव ने घटना के साथ ही महिला का शव मिलने की पुष्टि करते हुए बताया कि मृतका का शव पोस्टमॉर्टम के लिए बड़वानी भेजा गया है।

यह घटना परिवार और क्षेत्र में शोक और सवालों की एक छाया छोड़ गई है कि आखिर दंपती ने ऐसा कदम क्यों उठाया…?