SP को गोली मारने वाले आरोपी की न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस रिमांड दी

787

खरगोन से आशुतोष पुरोहित की रिपोर्ट

खरगोन: खरगोन में पथराव, आगजनी और हिंसा के दौरान एसपी सिद्धार्थ चौधरी को पैर में गोली मारने वाले आरोपी मोहसिन उर्फ वसीम की न्यायालय ने तीन दिन की पुलिस रिमांड दी है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर देशी पिस्टल बरामद करेगी। अन्य आरोपियों को लेकर भी पुलिस पूछताछ करेगी।

प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने मीडिया को बताया कि फरार उपद्रवियों की धरपकड़ करने के लिये पुलिस की स्पेशल टीम बनाई गई है। जल्द ही करीब 100 से अधिक उपद्रवियों को पुलिस हिरासत में लेगी।

पथराव, आगजनी और हिंसा के मामले में अब तक 64 प्रकरणों में 175 उपद्रवियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। बाकी फरार आरोपियों की खोजबीन के लिए पुलिस टीमों का गठन किया गया है।

 

SP रोहित काशवानी ने बताया कि शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक की छूट के दौरान शहर में सामान्य स्थिति है। रविवार को भी कर्फ्यू में आज की तरह ही छूट दी जायेगी। प्रभारी एसपी रोहित काशवानी ने बताया कि  फिलहाल रात्रिकालीन कर्फ्यू जारी रहेगा।