किसान के घर से 7 लाख रुपए की चोरी करने वाला बदमाश पकड़ाया!

656
Cyber thugs

किसान के घर से 7 लाख रुपए की चोरी करने वाला बदमाश पकड़ाया!

Ratlam : जिले के सैलाना के ग्राम दिवेल में 1 मार्च को दिलीप पिता चतर सिंह राठौड़ (38) ने सैलाना थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 28 फरवरी 2024 को उसके घर में रखे गेहूं से भरे प्लास्टिक के कट्टे में 1 स्टील के बक्से में ज्वेलरी रखी थी, जिसकी कीमत लगभग 3 लाख रुपए है साथ ही 4 लाख रुपए नगद भी रखे थे जिन्हें प्लास्टिक के कट्टे सहित कोई अज्ञात व्यक्ति चुरा कर ले गया हैं। फरियादी की सूचना पर अपराध क्रमांक 83/24 धारा 380 भादवि में पंजीबद्ध किया गया था।

मामले में एसपी राहुल कुमार लोढ़ा के निर्देश पर थाना सैलाना द्वारा टीम गठित कर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे चेक किए गए व आसपास के लोगों से पूछताछ की गई। पुलिस द्वारा मुखबिर से मिली सूचना पर आरोपी विरेन्द्र उर्फ विक्रम सिंह पिता विशाल सिंह निवासी कालूखेड़ी को जावरा चौपाटी से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से पूछताछ कर आरोपी की निशानदेही से आरोपी के खेत ग्राम कालूखेड़ी से चोरी गया स्टील के डिब्बे में रखा 1 सोने का हार, 1 सोने की चेन, 2 सोने की अगुंठी, 2 सोने की चूड़ी, चांदी की पायजेब जिनकी अनुमानित कीमत 3 लाख रुपए है। तथा 4 लाख नगद जब्त किए गए।

आरोपी को पकड़ने में पंकज राजपूत, एचसी दिलीप देसाई, एचसी हेमंत जाट, एचसी अनिरुद्ध, दिलीप दामा, धर्मेन्द्र जाट, दशरथ की भूमिका सराहनीय रहीं।