पंडित मिश्रा की कथा में उमड़ी भीड़, व्यवस्था को लेकर प्रशासन और चिकित्सा विभाग‌ है मुस्तैद

1602

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट

रतलाम में विश्व प्रसिद्ध पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण का श्रद्धालु बड़ी उत्सुकता से धर्मलाभ लेने पंहुच रहें हैं।दिन पर दिन जहां श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी होती चली जा रही है। ऐसे में जिला प्रशासन,चिकित्सा विभाग,स्वयंसेवी संगठन मुस्तैदी से श्रोताओं की सेवा में जुटा है।

अकस्मात रुप से बढ़ रही श्रद्धालुओंकी उमड़ी भीड़ को आनन फानन इंतजामात किए जा रहे हैं।कल रविवार को भी श्रद्दालुओं का तांता लगा जिसमें आशा से अधिक श्रोताओं का जमावड़ा लगने लगा तो पांडाल व्यवस्था और बढ़ाई गई। एकाएक हवा का बवंडर आ जाने से डोम के साइड में लगे टेंट तम्बू हवा में उड़ गए जिनमें लगें लोहे के पाइप से गुजरात के दाहोद निवासी खुशी एवं एक 6 वर्षीय बालक को सिर में चोट आई।

यह देखकर तुंरत प्रशासन और चिकित्सा विभाग‌ के लोगों ने तत्काल घायलों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई।
चिकित्सा विभाग प्रभारी समाजसेवी गोविंद काकानी ने एमबी मेडिकल कॉलेज,जिला चिकित्सालय,गीता देवी अस्पताल एवं नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन मेडिकल कॉलेज रतलाम की संयुक्त टीम द्वारा तत्काल चिकित्सा देकर स्वास्थ्य लाभ पहुंचाया।जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के अधिकारी एडिशनल एसपी सुनील पाटीदार,सीएसपी हेमंत चौहान डीएसपी शीला सुराणा ने चिकित्सा विभाग पहुंचकर तत्काल घायलों चिकित्सा की जानकारी ली,अब तक 200 से ज्यादा धर्म प्रेमी श्रद्धालुओं ने चिकित्सा विभाग की सेवा का लाभ उठाया।

WhatsApp Image 2022 04 25 at 1.41.37 PM 1 1

सीएमएचओ डॉ प्रभाकर नानावरे,पैरामेडिकल स्टाफ सहित 30 डॉ सेवा में जुटे
समाजसेवी चिकित्सा विभाग प्रभारी गोविंद काकानी ने जानकारी में बताया कि डॉ राजेश शर्मा,डॉ स्मिता शर्मा,डॉक्टर प्रमोद बघेल,डॉक्टर अमन दीक्षित,डॉक्टर आरानशा थॉमस एम बी मेडिकल कॉलेज,नेशनल मेडिको आर्गेनाईजेशन रतलाम मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर नीरज अग्रवाल,गीता देवी अस्पताल के डॉक्टर लेखराज पाटीदार,डॉक्टर महेश पाटीदार,जिला चिकित्सालय के सीएमएचओ डॉक्टर प्रभाकर नानावरे के संयुक्त सहयोग से लगभग 30 डॉक्टर,पैरामेडिकल स्टाफ,तीन एंबुलेंस एवं एक बड़ी बस अपातकालीन सेवा के लिए कथा स्थल पर तत्परता के साथ निशुल्क दवाई एवं उपचार सेवा दे रही है।

Also Read: Kissa-A-IAS: पिता मजदूर, मां नेत्रहीन और खुद बधिर, फिर भी बने IAS 

यह डॉक्टर दें रहें हैं निःशुल्क सेवा
निशुल्क सेवा में डॉक्टर महेंद्र सोनी,मनोहरलाल गुप्ता,डॉ बरखा,अभय काबरा,रामगोपाल पाटीदार का भी सहयोग मिल रहा है|

Author profile
WhatsApp Image 2022 01 29 at 4.46.12 AM
रमेश सोनी

पिछले अठ्ठाइस वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में लगातार सक्रिय। इस दौरान रतलाम और प्रदेश से प्रकाशित कई समाचार पत्रों में संवाददाता से लेकर महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया। वर्तमान में आपके अपने न्यूज़ पोर्टल मीडियावाला के ब्यूरो चीफ हैं।