नर्मदा नदी में बड़वानी से गुजरात में स्टेचू ऑफ यूनिटी तक चलेगा क्रूज, 135 किलोमीटर की दूरी करेगा तय

2604

नर्मदा नदी में बड़वानी से गुजरात में स्टेचू ऑफ यूनिटी तक चलेगा क्रूज, 135 किलोमीटर की दूरी करेगा तय

भोपाल: मध्य प्रदेश सरकार ने पहली बार नर्मदा नदी पर बड़वानी से गुजरात के सुप्रसिद्ध स्थल स्टेचू ऑफ यूनिटी तक क्रूज संचालन करने का निर्णय लिया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की अध्यक्षता में आज भोपाल में संपन्न हुई बैठक में बताया गया कि नर्मदा नदी में बड़वानी से गुजरात स्थित स्टैचू ऑफ यूनिटी तक क्रूज का संचालन प्रारंभ किया जाएगा। यह क्रूज करीब 135 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। इसके साथ ही बरगी से मंडला तक भी क्रूज का संचालन आरंभ होगा।
इस महत्वपूर्ण बैठक में केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और प्रदेश के आयुष राज्य मंत्री किशोर राम कावरे भी मौजूद थे। बैठक में इनलैंड वॉटरवेज अथॉरिटी आफ इंडिया के अधिकारियों ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए।