

The Damayanti Damle : पांच दर्शक समूहों के लिए ‘सानंद’ के मंच पर ‘द दमयंती दामले का मंचन 8 और 9 मार्च को!‘
Indore : सानंद न्यास के पांच दर्शक समूहों के लिए कॉमेडी किंग अभिनेत्री विशाखा सुभेदार अभिनीत नाटक ‘द दमयंती दामले’ का मंचन 8 और 9 मार्च को देवी अहिल्या विश्वविद्यालय सभागृह, खंडवा रोड, इंदौर में होगा।
सानंद न्यास के अध्यक्ष जयंत भिसे एवं मानद सचिव संजीव वावीकर ने बताया कि रंगमंच, धारावाहिक, चित्रपट, विनोदी कार्यक्रम, रियलिटी शो जैसे फू बाई फू, महाराष्ट्राची हास्य जत्रा के माध्यम से मराठी घर-घर में लोकप्रिय हुई। हरहुन्नरी कलाकार विशाखा सुभेदार नाटक में मुख्य भूमिका निभाएंगी।
सानंद न्यास के श्री भिसे एवं श्री वावीकर ने बताया कि नाटक ‘द दमयंती दामले’ का मंचन 8 मार्च शनिवार को रामू भैय्या दाते समूह के लिए दोपहर 4 बजे और सायं 7.30 बजे राहुल बारपुते समूह के लिए होगा। जबकि, 9 मार्च, रविवार को प्रातः 10 बजे मामा मजूमदार समूह के लिए और वसंत समूह के लिए अपराह्न 4 बजे तथा सायं 7.30 बजे बहार समूह के लिए होगा।
इस कॉमेडी नाटक में अन्य कलाकार है पल्लवी वाघ केळकर, सुकन्या काळण, सागर खेडेकर, संजीव तांडेल, वैदेही करमरकर, क्षितिज भंडारी और संजय देशपांडे। लेखक-दिग्दर्शक संतोष पवार, नेपथ्य-संदेश बेंद्रे, प्रकाश-अमोघ फडके, संगीत-जितेंद्र कुलकर्णी, गीत – नचिकेत जोग, वेषभूषा अर्चना ठावरे शहा, सूत्रधार -दीपक जोशी और निर्माता नितीन भालचंद्र नाईक हैं।