Daughter Of Dreaded Villain Pran: बेहद खूबसूरत हैं एक्टर खूंखार विलेन प्राण की बेटी

1668

Daughter Of Dreaded Villain Pran: बेहद खूबसूरत हैं एक्टर खूंखार विलेन प्राण की बेटी

बॉलीवुड में कई पॉपुलर खलनायक रहे हैं जिन्होंने स्क्रीन पर हर वो काम किया जिससे लोग उनसे नफरत करें, ऐसे ही एक विलेन रहे एक्टर प्राण. जिन्हें जितनी नफरत मिली उतना ही प्यार भी नसीब हुआ. जब-जब पर्दे पर वो खलनायक बने तो लोगों ने उन्हें खूब कोसा तो वहीं जब-जब वो अच्छे रोल में दिखते तो लोग उनकी एक्टिंग के कायल हो जाते. लेकिन आज हम उनकी एक्टिंग की नहीं बल्कि उनकी बेटी की बात करेंगे.

download 1

बेहद खूबसूरत हैं एक्टर प्राण की बेटी
भले ही प्राण हिंदी सिनेमा के बेस्ट एक्टर रहे लेकिन उनका परिवार लाइमलाइट से दूर ही रहता है. खासतौर से उनकी बेटी पिंकी सिकंद जो पूरी तरह से चकाचौंध की इस दुनिया से दूर ही रहना पसंद करती हैं.

download 1 1

लेकिन कुछ समय पहले उनकी एक तस्वीर सामने आई तो लोगों को उन्हें देख यकीन करना मुश्किल हो गया था. इस तस्वीर से साफ था कि एक्टर प्राण की बेटी बेहद खूबसूरत हैं, और स्टाइल में बॉलीवुड की एक्ट्रेस को भी मात देती हैं. इस तस्वीर में पिंकी अपने पिता प्राण की एक फोटो के साथ खड़ी होकर पोज दे रही हैं. इससे लगा रहा है कि प्राण साहब पर हुए किसी इवेंट में हिस्सा लेने के दौरान ये तस्वीर ली गई है.

दो बेटो के भी पिता हैं प्राण
वैसे प्राण के बच्चों की बात करें तो एक बेटी के अलावा उनके दो बेटे भी हैं. जिनके नाम हैं सुनील और अरविंद सिकंद. दोनों बेटे भी लाइमलाइट से दूर रहना ही पसंद करते हैं. अभिनेता प्राण की बात करें तो दशकों तक इंडस्ट्री में अपनी धाक जमाने के बाद 12 जुलाई, 2013 को दुनिया को अलविदा कह गए. लेकिन आज भी उन्हें उनकी जंजीर, डॉन, कालिया और बॉबी जैसी शानदार फिल्मों में दमदार अभिनय के लिए जाना जाता है.