युवक का शव फांसी के फंदा पर झूलता मिला, मृतक के पिता ने बड़े भाई पर लगाया हत्या का आरोप

1025

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: जिले के बड़ामलहरा में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव फांसी के फंदा पर झूलता मिलने का मामला सामने आया है जहाँ मृतक के पिता ने अपने बड़े बेटे पर हत्या के आरोप लगाये हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पूर्व से ही परिवार में जमीनी विवाद चल रहा है जिसका मामला न्यायालय में लंबित है। मामले में डॉग स्कॉर्ट, एफएसएल टीम घटना स्थल की जांच करने पहुंची है तो वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले को जांच में लिया है।

जानकारी के मुताबिक वीरेंद्र सिंह पिता गुलाब सिंह बुंदेला (24) निवासी सूरजपुरा रोड का शव अटा हार में एक नीम के पेड पर फांसी के फंदे पर झूलता पाया है। बताया जाता है कि, मृतक अपने खेत की रखवाली करता था।

गुरुवार दोपहर मृतक की बहन छोटी राजा खेत पर गई तो वीरेंद्र खेत पर नहीं मिला। तलाश करनें पर उसका शव नीम के पेड पर तौलिया से बने फंदे पर झूल रहा था। युवती ने घटना की सूचना परिजनों को दी।

मृतक के चेहरे, हाथ व घुटना में चोट के निशान बताए जा रहे है। परिजन की मांग पर डॉग स्कॉर्ट व एसएसएल टीम थाना प्रभारी जगतपाल सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण किया।

मृतक के पिता का आरोप है कि वीरेंद्र की हत्या कर उसे फांसी के फंदे पर लटकाया गया है। जहां तहसीलदार कमलेश कुमार कुशवाहा के समक्ष मृतक का शव फांसी के फंदे नीचे उतारा गया।

पुलिस ने घटना स्थल पर पंचनामा के बाद शव का पोष्टमार्टम कराया है। मर्ग कायम कर पुलिस संदिग्ध मामले की जांच कर रही है।