रनिंग स्टाफ का प्रदर्शन छठे दिन भी जारी,लगाए रेल प्रशासन के खिलाफ नारे

मांगों के पुरी नहीं होने तक जारी रहेगा विरोध प्रदर्शन

607

रनिंग स्टाफ का प्रदर्शन छठे दिन भी जारी,लगाए रेल प्रशासन के खिलाफ नारे

Ratlam: वेस्टर्न रेलवे एम्पलाइज यूनियन एवं वेस्टर्न रेलवे मजदूर संघ के संयुक्त तत्वाधान में क्रू लॉबी परिसर में छठे दिन भी रनिंग स्टाफ का प्रदर्शन जारी रहा।प्रशासन के अड़ियल रवैया और रतलाम-गोधरा-रतलाम के वर्किंग को लेकर मांगों पर सहमति नहीं बनने पर यह प्रदर्शन हो रहा हैं।संयुक्त मोर्चे के पदाधिकारियों ने बताया रतलाम -गोधरा-रतलाम का संपूर्ण वर्किंग रतलाम मंडल का हैं।परंतु प्रशासन की जिद एवं तानाशाही रवैये के कारण गोधरा मुख्यालय का क्रू रतलाम तक गाड़ी लेकर आ रहा है।जब तक गोधरा मुख्यालय के क्रू द्वारा रतलाम का एलआरडी एवं वर्किंग बंद नहीं किया जाएगा।तब तक यह विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा और दोनों मान्यता प्राप्त फेडरेशन के तत्वाधान में निरंतर चलता रहेगा।

IMG 20230612 WA0029

इस मौके पर मनोहर सिंह बारठ, ह्रदेश पांडेय,नरेंद्र सिंह सोलंकी, कुलदीप चौहान,दीपक गुप्ता, बेनी प्रसाद मीना,कपिल गुर्जर, पंकज पंवार,पीयूष व्यास, शिवनाथ बघेल,सहित रनिंग के कर्मचारी मौजूद रहें।