डिंडौरी कांग्रेस का विवाद पहुंचा पुलिस के पास

पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र शुक्ला ने लगाया आरोप, उनकी छवि खराब कर रहा कांग्रेस का सोशल मीडिया

373

डिंडौरी कांग्रेस का विवाद पहुंचा पुलिस के पास

भोपाल:
डिंडौरी जिले के कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने कांग्रेस के ही आईटी सेल के एक कार्यकर्ता के खिलाफ पुलिस में शिकायत की है। उनका आरोप है कि कांग्रेस आईटी सेल उनकी छवि खराब करते हुए उनका चरित्र हनन कर रहा है। इस संबंध में उन्होंने डिंडौरी पुलिस थाने के प्रभारी को एक आवेदन दिया है। गौरतलब है कि शुक्ला को कांग्रेस ने हाल ही में जिला अध्यक्ष के पद से हटा दिया था। उन्हें पद से हटाए जाने के बाद डिंडौरी में कांग्रेस के कई नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। शुक्ला ने इसे लेकर कमलनाथ पर जमकर आरोप लगाए थे।

शुक्ला ने पुलिस को दिए आवेदन में लिखा है कि कांग्रेस सोशल मीडिया के देव नरवरे ने एक आपत्तिजनक पोस्ट मेरे चरित्र को लेकर की है। जिसमें यह बताया जा रहा है कि अप्रैल और मई माह में मैं दो बार भोपाल में एक होटल में पकड़ाया। इससे बचने के लिए मुझ पर फग्गन सिंह कुलस्ते मदद मांगी। वीरेंद्र बिहारी शुक्ला ने बताया कि वे मई में भोपाल गए ही नहीं। और यदि कई वे पकड़ाए तो पुलिस के पास इसकी जानकारी होगी। जिस होटल में पकड़ाने की कांग्रेस की आईटी सेल आरोप लगा रही है, उस होटल का भी कोई नाम होगा। मेरी छवि खराब करने का यह प्रयास किया जा रहा है। इसलिए मैंने पुलिस में इसकी शिकायत की है।

माना जा रहा है कि पुलिस ने भी इस मामले को गंभीरता से लेते हुए, जांच शुरू कर दी है। इसके बाद अब शुक्ला के आवेदन के आधार पर पुलिस इस मामले में प्रकरण दर्ज कर सकती है।