जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर की भूमि पर किए अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने ढ़हाया

927

जांगिड़ ब्राह्मण समाज मंदिर की भूमि पर किए अतिक्रमण को जिला प्रशासन ने ढ़हाया

रतलाम।

शहर के नाहरपुरा स्थित गली नंबर 1 में श्री विश्वकर्मा जांगिड़ ब्राह्मण समाज के मंदिर भवन की खुली पड़ी जमीन और मंड़प पर पड़ोस में रहने वाले सुनील परिहार एवं उसके परिवार ने कब्जा करते हुए अतिक्रमण कर पतरे के शेड का निर्माण कर दुकान बना ली थी।

मामले की शिकायत जांगिड़ ब्राह्मण समाज अध्यक्ष जनक नागल एवं समाजजनों द्वारा कलेक्टर,पुलिस अधीक्षक और नगर निगम आयुक्त सहित सीएम हेल्पलाइन पर की गई थी।

मामले में समाज के प्रमुख जनों द्वारा नगर निगम अधिकारियों से सम्पर्क करने पर नगर निगम एवं पुलिस टीम ने अतिक्रमण को जेसीबी से जमींदोज कर खाली करवा दिया।