जिला चिकित्सालय में डॉक्टर समय पर आए इसलिए की यह कार्यवाही, लोग कर रहे सराहना

1258

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

जिला अस्पताल में नहीं आते समय पर डॉक्टर तो लगवा दी पूरे अस्पताल में बड़ी-बड़ी घड़ियां..

हिन्दू राष्ट्र सेवा समिति द्वारा 5 मंजिलों में लगाई 5 दीवाल घड़ी, उद्देश्य डॉक्टर समय पर आये और मरीजों को देखें..

छतरपुर: जिला अस्पताल में डॉक्टरों को समय याद दिलाने और समय पर अस्पताल में मरीजों को दिखाने के उद्देश्य से हर मंजिल पर घड़ियां लगवाई गईं हैं, ताकि सनद रहे।

 

छतरपुर में महाराणा प्रताप की जयंती के उपलक्ष्य में हिंदू राष्ट्र सेवा समिति के द्वारा छतरपुर के जिला अस्पताल में 1 से लेकर 5 फ्लोर में समय देखने के लिए दीवाल घड़ी लगाई गई।

WhatsApp Image 2022 05 09 at 7.11.19 PM

हिंदू राष्ट्र सेवा समिति के लोगों ने बताया कि छतरपुर कलेक्टर संदीप जी आर जो कि समय के बहुत ही पाबंद हैं और कई बार जिला चिकित्सालय में निरीक्षण करने पहुँचते हैं और डॉक्टरों से समय पर जिला अस्पताल में ड्यूटी करने का आदेश देते हैं|

 

इसके बावजूद डॉक्टरों में समय के प्रति सजगता नहीं है। जिसके चलते आज डॉक्टरों को समय का ख़याल रखने अस्पताल भर में दीवाल घड़ी लगाकर समय पर मरीजों को इलाज और देखने मिल सके।

 

हिंदू राष्ट्र सेवा समिति द्वारा दीवाल घड़ियाँ जिला चिकित्सालय को भेंट की गई हैं।

इस दौरान गजेंद्र चौरसिया, मयंक मिश्रा, नितेश ताम्रकार, राजेश विश्वकर्मा, जगदीश कुशवाहा, पवन अग्रवाल, भोले साहू, गोपाल, अंकित, राघवेंद्र, रवि, संजय साहू, सोनू, शनि महाजन, सूरज बुंदेला अंकित राज चौधरी, राजेश, शिवम साहू, कमलेश अहिरवार, अंकित सोनी, गौरव पांडे, हरीश कुशवाहा, ठाकुर दास भावसार आदि लोग उपस्थित रहे।