गरीबों की बोई फसल काटकर ले गए दबंग, हाथों में हंसिया लिए रोती हुई महिलाएं पहुंची SP Office

791

 

छतरपुर से राजेश चौरसिया की रिपोर्ट

छतरपुर: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक बार फिर सामन्तवाद का मामला सामने आया है जहां कुछ गरीबों की फसल को दबंगो के द्वारा काट लिया गया। इससे आहत बड़ी संख्या में महिलाएं एवं आसपास के लोग एसपी ऑफिस पहुंच गए। महिलाओं का आरोप है कि दबंगों ने उनके साथ मारपीट की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए।

 

*●गांव में सामंतवाद और दबंगई..

मामला जिले के ईशानगर थाना के सलैया गांव है जहां रहने वाले हरि रजक, बतोरा रजक एवं उनके पुत्र अपने गांव की भूमि खसरा नम्बर 3013 पर पिछले कई सालों खेती करते आ रहे हैं। हालांकि जमीन को लेकर गांव के कुछ दबंगो से विवाद भी चल रहा था जो कि कानूनी प्रक्रिया के बाद जमीन बापिस पीड़ित पक्ष को मिल गई थी। जिसके बाद फरियादी पक्ष ने उसमें सरसों की फसल बो ली थी। जहां अब आरोप है कि गांव में ही रहने वाले संतोष पटेरिया वगिराह ने जबरन उनकी फसल को खेत से कटवा लिया फसल काटने का विरोध किया तो मारपीट कर अभद्रता कर दी।

WhatsApp Image 2022 03 12 at 1.44.32 PM 2

*●थाने में नहीं सुनी फरियाद तो SP ऑफिस पहुंचीं..*

गांव से आई महिलाओं सहित बुजुर्ग महिला का आरोप है कि वे सभी बेहद गरीब हैं। खेती कर अपना अगुजर बसर करतीं हैं। जब वह अपने खेत मे फसल काट रहीं थीं तभी गांव के संतोष पटेरिया अपने साथियों के साथ आ गया और मारपीट करते हुए कपड़े फाड़ दिए। स्थानीय थाने पहुंचे तो वहां कोई सुनवाई नही हुई जिसके बाद सभी लोग एसपी आफिस आ गए।

*●मामले में जांच के बाद कार्यवाही..*

मामले में एडिशनल एसपी विक्रम सिंह का कहना है चूंकि मामला जमीन से जुड़ा हुआ इस लिए मामले में जांच की जा रही है। फरियादी पक्ष के जमीन की वास्तविक स्थिति जानने के लिए उन्हें तहसीलदार के पास भी जाने के लिए कहा है|