कॉलेज गेट में 24 घंटे से भी अधिक समय तक फंसा रहा गधा, लोकल रेस्क्यू कर लोग निकालने में जुटे!

295

कॉलेज गेट में 24 घंटे से भी अधिक समय तक फंसा रहा गधा, लोकल रेस्क्यू कर लोग निकालने में जुटे!

 

पन्ना : मध्य प्रदेश में पन्ना में कॉलेज के गेट पर गधे के फंसने के मामला सामने आया है। जहां नगर के कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले गुल्लाईची मोहल्ले में स्थित प्रधानमंत्री कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस के मेन गेट पर बने काऊ कैचर (लोहे के पाइपों की जाली) में एक गधा/खच्चर बुरी तरह फंसकर घायल हो गया। 24 घंटो से भी अधिक समय से गेट पर फंसा रहने के बाद मामले की जानकारी स्थानीय लोगों को लगी तो मानवता दिखाते हुए उन्होंने खुद ही लोकल रेस्क्यू करने की जिम्मेदारी निभाते हुए, उक्त गधे/खच्चर को निकालने में जुट गए हैं।

लोगों का आरोप है कि उन्होंने नगर पालिका को मामले की जानकारी दी, लेकिन अब तक कोई भी उसे निकालने नहीं आया। वहीं अब मानवता दिखाते हुए स्थानीय लोग ही उसका रेस्क्यू कर उसे निकालने में जुट गए और कटर मशीन से पाईप काटकर खच्चर को निकालने का प्रयास किया जा रहा है।