गाड़ी में ड्राइवर का शव था और लोग दूध लूटते रहे ,मानवता को शर्मसार करता video

747

गाड़ी में ड्राइवर का शव था और लोग दूध लूटते रहे ,मानवता को शर्मसार करता video

मानवता पर शर्म का मतलब है मानव जाति ने जो किया है उसके लिए अपराध बोध महसूस करना। उदाहरण के लिए, जब हम कोई बहुत दुखद समाचार देखते हैं जैसे कि भूख से मरता हुआ बच्चा या किसी जानवर पर क्रूरता, तो हमें मानवता पर शर्म आती है। कभी  कभीमनुष्य इसे व्यवहार करते हैं जब मानवता शर्म सार हो जाती है . दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक मानवता को शर्मसार करते लोग, गाडी में मरा पड़ा रहा ड्राइवर लोग लूटते रहे टैंकर । गाजियाबाद के दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार को ट्रक और दूध टैंकर के बीच एतना भयानक एक्सीडेंट हुआ कि ट्रक ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद मौके पर पहुंचे लोगों ने इपनी इंसानीयत दिखाने की बजाय दूध टैंकर से दूध लूटना शुरू कर दिया और आगे गाड़ी में ड्राइवर की लाश पड़ी हुई है। जिस पर किसी ने ध्यान नहीं दिया। इसका सोशल मीडिया पर वीडियो भी वायरल हो रहा है।

ये घटना ABES इंजीनियरंग कॉलेज के ठीक पीछे घटी। इस हादसे में करीब 45 वर्षीय प्रेम सागर नाम के ट्रक चालक की मौके पर ही मौत हो गई। कंडक्टर बुरी तरह से घायल हो गया वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कंडक्टर को अस्पताल पहुंचाया। इस दर्दनाक हादसे से लोग पूरी तरह से हैरान हो रहे हैं।