आज शाम छह बजे थम जाएगा चुनावी शोर, प्रचार में पहुंचे बाहरी नेता, मंत्री होंगे बाहर

534

भोपाल: खंडवा लोकसभा सीट सीट और पृथ्वीपुर, जोबट तथा रैगांव विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार के आखिरी दिन आज भाजपा-कांग्रेस सहित प्रमुख राजनीतिक दलों के उम्मीदवारों का चुनापी प्रचार चरम पर रहा। चुनावी शोर आज शाम छह बजे थम जाएगा। चुनावी सभाओं और रैलियों में शामिल होंने वाले गैर मतदाता, नेता, मंत्रियों को चुनाव क्षेत्र से बाहर किया जाएगा। प्रचार थमने के बाद अब उम्मीदवार मतदाताओं से अपने पक्ष में मतदान की अपील करने घर-घर संपर्क कर सकेंगे।

प्रचार के अंतिम दिन खंडवा संसदीय क्षेत्र में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ, राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री सचिन पायलट सक्रिय रहे। कमलनाथ ने बड़वाह के सनावद में सभा को संबोधित किया। वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रैगांव विधानसभा के अंतर्गत कोठी में विशाल जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा और अन्य नेता भी सक्रिय रहे। दोपहर में पृथ्वीपुर और अन्य स्थानों पर भी चुनावी सभाए होंगी। निर्दलीय उम्मीदवार और अन्य राजनीतिक दलों से जुड़े उम्मीदवार भी दिन भर चुनाव क्षेत्र में सक्रीय रहे। छोटी-बड़ी सैकड़ों चुनावी सभाएं आज चुनाव क्षेत्र में आयोजित की गई। चुनावी रैलियां और वाहनों से भी चुनाव प्रचार आज चरम पर रहा।

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि उपचुनाव वाले क्षेत्रों में शाम छह बजे के बाद बाहरी क्षेत्रों के व्यक्तियों को निर्वाचन क्षेत्र छोड़ना होगा। पुलिस और प्रशासन मिलकर बाहरी लोगों को मतदान क्षेत्रों से बाहर किए जाएंगे। स्थानीय होटलों और धर्मशालाओं पर भी नजर रखी जाएगी। सभी बाहरी लोगो को मतदान क्षेत्र छोड़ने को कहा जाएगा। शाम छह बजे के बाद चुनावी सभाएं भी रोक दी जाएंगी। शााम छह बजे के बाद उम्मीदवार अपने साथ तीन लोगों को रखकर घर-घर जाकर लोगो से संपर्क कर सकेंगे।चुनावी प्रचार वाहनों का संचालन भी रोक दिया जाएगा।

उपचुनावों में मिली 110 शिकायतें

खंडवा लोकसभा और तीनो विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव से जुड़ी 110 शिकायतें मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय तक पहुंची है। कांग्रेस ने इस बार भाजपा उम्मीदवारों की अपेक्षा ज्यादा शिकायतें की है। अधिकांश शिकायतें मतदाताओं को प्रभावित करने वाले अफसरों और चुनाव के दौरान मतदाताओं को लुभाने की गई घोषणाओं, मंत्रियों, नेताओं के रिश्तेदारो के उम्मीदवारो के पक्ष में काम करने को लेकर है। मतदान से पहले इन शिकायतों में और इजाफा होगा।

शराब, उपहार, रुपये वितरण पर नजर, सीमाओं की चौकसी

चुनाव आयोग के निर्देश पर उपचुनाव वाले क्षेत्रों में मतदान से पहले शराब,कपड़े,उपहार, धन वितरण पर चुनाव प्रेक्षकों और प्रशासन पुलिस की कड़ी नजर है। चुनाव वाले क्षेत्रो ंसे लगी दूसरे राज्यों की सीमाओं पर भी सीसीटीवी से निगरानी कराई जा रही है। बाहरी लोगों की आवाजाही पर भी कड़ी निगरानी की जा रही है। मतदान वाले दिन यहां विशेष चौकसी की जाएगी। चुनाव वाले क्षेत्रों में केन्द्रीय बल और राज्य के पुलिस बल ने मोर्चा संभाल लिया है। चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है।