Namo Yuva Run Marathon में दिखा युवाओं का जोश, उत्साह और राष्ट्रभक्ति, 5 हजार से अधिक बच्चों से लेकर युवाओं ने लगाई 4 किमी तक दौड़!

मंत्री काश्यप ने कहा- यह जोश मोदी जी को बल और ताकत देगा! भाजयुमो जिलाध्यक्ष ने दिलाया नशा मुक्त रहकर फिट रहने का संकल्प!

400

Namo Yuva Run Marathon में दिखा युवाओं का जोश, उत्साह और राष्ट्रभक्ति, 5 हजार से अधिक बच्चों से लेकर युवाओं ने लगाई 4 किमी तक दौड़!

Ratlam : देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 75वें जन्मदिन के उपलक्ष्य में आयोजित सेवा पखवाड़ा के तहत रविवार सुबह भारतीय जनता युवा मोर्चा ने विशाल नमो युवा रन (मैराथन) का आयोजन किया। इसमें 5 हजार से अधिक युवाओं ने सहभागिता कर अपने जोश, उत्साह और राष्ट्रभक्ति का परिचय दिया। मैराथन का शुभारंभ और समापन MSME मंत्री चेतन्य काश्यप के आतिथ्य में हुआ। उन्होंने इस मौके पर कहा कि युवाओं का यह जोश मोदीजी को और ताकत एवं बल देगा, इससे वे दुनिया में भारत का गौरव बढ़ाएंगे।

IMG 20250921 WA0214

नमो युवा रन में युवा वर्ग प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के चित्र वाले टी-शर्ट पहने हुए थे। हजारों की संख्या में शहर की सड़कों पर जब उनका जोश उमड़ा तो देखने वाले देखते ही रह गए। युवा रन महलवाड़ा से प्रारम्भ होकर डालुमोदी बाजार, गणेश देवरी, धानमंड़ी, शहर सराय, न्यू रोड़, दो बत्ती से मेहंदीकुई बालाजी होते हुए वापस महलवाड़ा पहुंचकर सम्पन्न हुई। भाजयुमो जिलाध्यक्ष विप्लव जैन ने अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने युवाओं को नशा त्याग कर स्वस्थ जीवन शैली अपनाने और फिट रहने का संकल्प भी दिलाया। मंत्री काश्यप के साथ मंच पर राज्यसभा सांसद बंशीलाल गुर्जर, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप उपाध्याय, ग्रामीण विधायक मथुरालाल डामर, महापौर प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, सेवा पखवाड़ा टोली के संयोजक निर्मल कटारिया, खेल प्रकोष्ठ के संयोजक अनुज शर्मा उपस्थित रहें। नमो युवा रन ने प्रधानमंत्री के फिट इंडिया अभियान से जुड़़ने के संदेश को जन-जन तक पहुंचाया। नमो युवा रन के दौरान खिलाड़ियों ने अपनी कला प्रदर्शन भी किया।

IMG 20250921 WA0215

समापन से पूर्व भाजयुमो द्वारा एक लाख रुपए की राशि के प्रथम, द्वितीय, तृतीय एवं प्रोत्साहन पुरस्कार वितरण किए। इस दौरान लक्की ड्रा भी खोला गया। कार्यक्रम का संचालन विकास शैवाल ने तथा आभार जिला उपाध्यक्ष गौरव मूणत ने माना। इस दौरान भाजयुमो के जिला पदाधिकारी रविन्द्र पाटीदार, सिद्धार्थ कटारिया, राहुल जाधव, शुभम चौहान, संजय जाट, संजय पांचाल, राहुल पाटीदार, प्रतीक विजयवर्गीय, शिवम मूणत, सत्यजीत सिंह राजावत, मंडल अध्यक्ष राहुल राका, जयेश जाजोरिया, आयुष पडियार, चिराग असरानी सहित संदीप मौर्य आदि मौजूद थे!