
IAS संतोष वर्मा पर कार्रवाई नहीं होने से नाराज सर्व समाज, 18 को प्रदेश बंद की चेतावनी
भोपाल : भोपाल में करीब डेढ़ महीने पहले आईएएस संतोष वर्मा ने सवर्ण समाज की बेटियों पर विवादित टिप्पणी की थी। एक बार फिर यह मुद्दा गर्मा गया है। अब तक उन पर कोई एक्शन नहीं हुआ है। इससे सर्व समाज के लोग खासे नाराज हैं।
गत दिवस आईएएस संतोष वर्मा के खिलाफ कार्रवाई को लेकर सर्व समाज ने रणनीति बनाई। पूर्व IAS अधिकारी डॉ. हीरालाल त्रिवेदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में तय किया गया कि इस मामले में सरकार की पक्षपाती नीतियों का विरोध करते हुए आंदोलन को तेज किया जाएगा। 7 से 11 जनवरी के विधायकों को उनके क्षेत्र में ज्ञापन सौंपे जाएंगे। इसके बाद भी यदि एक्शन नहीं हुआ, तो 18 जनवरी को प्रदेश बंद किया जाएगा। सर्व समाज ने इस संबंध में तैयारियां तेज करने को लेकर काम शुरू कर दिया है।





