Rudraksh Mahotsav : चार गुना बड़ा आयोजन होगा, रुद्राक्ष महोत्सव रद्द कराना साजिश का हिस्सा! 

अव्यवस्था और तीन मौतों के बाद भी पं प्रदीप मिश्रा ने कोई सबक नहीं सीखा! 

1880

Rudraksh Mahotsav : चार गुना बड़ा आयोजन होगा, रुद्राक्ष महोत्सव रद्द कराना साजिश का हिस्सा!

Sehore : पं प्रदीप मिश्रा रुद्राक्ष महोत्सव रोके जाने से खफा हैं। उन्होंने चुनौती देते हुए कहा कि अब मैं इससे चार गुना बड़ा आयोजन करूंगा। उन्होंने इसके पीछे सनातन धर्म के विरोधियों की साजिश बताई और कहा कि इंटरनेट मीडिया पर भगदड़ की अफवाह फैलाई गई, जबकि ऐसा कुछ नहीं हुआ। किसी के पास भगदड़ का को फोटो या वीडियो नहीं है। इससे लगता है कि कुबेरेश्वर धाम के रुद्राक्ष महोत्सव में लाखों लोगों के आने से हुई अव्यवस्था, अराजकता और तीन मौतों के बाद भी पं प्रदीप मिश्रा ने कोई सबक नहीं लिया।

IMG 20230219 WA0111

शिवपुराण के कथावाचक ने श्रद्धालुओं से कहा कि तुम तीन महीने में फिर आना और रुद्राक्ष लेकर जाना। कुछ लोग चाल चलने में लगे हैं। प्रशासन ने भी उन लोगों को पकड़ा है, जो कुबरेश्वर धाम का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहे थे और लोगों को भड़का रहे हैं। उनकी साजिश रुद्राक्ष वितरण नहीं होने देने की थी। पं प्रदीप मिश्रा ने कहा कि सालभर कभी भी आ जाना खाली झोली लेकर नहीं जाओगे।

उन्होंने कहा कि मेरा मन अबकी बार कर रहा है कि जो भी कथा सुनने आए, उस पर गोमूत्र का छिड़काव किया जाए, जिससे मालूम पड़ जाए कि सनातनी ही आया है। जो सनातनी होगा उसे गोमूत्र छिड़कना बुरा नहीं लगेगा।

शनिवार को कुबेरेश्वर धाम में चल रही शिव महापुराण कथा के तीसरे दिन पं मिश्रा ने सफाई देते हुए कहा कि परिसर में 162 कैमरे लगे हैं। कैमरे वहां भी लगे थे, जहां रुद्राक्ष वितरण हुआ। 162 कैमरों का सेटअप हमारे आफिस में लगा है। कोई एक भी आकर बता दे कि भगदड़ मची हो या किसी ने रुद्राक्ष फेंका हो। हम जगह-जगह कथा करने जाते हैं, हमें अंदाजा होता है कि कितने लोग आएंगे। यह तो रुद्राक्ष वितरण बंद कराने की साजिश थी। शायद महादेव ने ही कराया होगा, हम तो यह मानते हैं।