स्वर्गीय आशी बरमेचा की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

3778

स्वर्गीय आशी बरमेचा की आंखों से 2 लोगों के जीवन में होगा उजियारा!

Ratlam : शहर के साड़ी व्यवसायी विवाह साड़ी के संचालक सुरेश बरमेचा की पुत्रवधू श्रीमती आशी बरमेचा (36) धर्मपत्नी लोकेश बरमेचा का आकस्मिक निधन हो जाने पर समाजसेवी राजेन्द्र खाबिया, शीतल भंसाली की प्रेरणा से परिजनों की सहमति से बड़नगर गीता भवन न्यास के डॉ जीएल ददरवाल, डॉ भंवर सिंह जस्साखेडी तथा सुभाष गुप्ते ने मौके पर पंहुचकर श्रीमती आशी बरमेचा का कार्निया लिया। बता दें कि श्रीमती आशी बरमेचा का दुःखद निधन घर की दुसरी मंजिल से गिरकर हो गया था।

WhatsApp Image 2024 02 18 at 10.53.39 PM

मौके पर समाजसेवी हेमन्त मूणत, ओमप्रकाश अग्रवाल, भगवान ढलवानी शीतल भंसाली, श्रीमती राखी व्यास उपस्थित थे।