कलेक्टर के हाथों पुरस्कार पाकर खिल उठे नन्हे खिलाड़ियों के चेहरे
रतलाम: क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउंडेशन द्वारा आयोजित 23वां खेल चेतना मेला अब निर्णायक दौर में पहुंच गया है।खेल मैदानों पर आयोजित स्पर्धाओं के विजेता खिलाड़ियों को अतिथियों द्वारा पुरस्कार प्रदान किए जा रहे है।शहर के शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय परिसर के खेल मैदान पर आयोजित एथलेटिक्स के मुकाबलों में विजेता खिलाड़ियों को कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी और क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष, फाउंडेशन अध्यक्ष, विधायक चेतन्य काश्यप द्वारा पुरूस्कृत किया गया।
*प्रतिभाओं को निखारने का काम कर रहे हैं विधायक काश्यप*
पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान कलेक्टर सूर्यवंशी ने कहा कि खेल चेतना मेला के बारे में जब मैंने सुना तो इसको सोच कर लगता था कि किस तरह से होगा इतना बड़ा आयोजन,लेकिन जब विधायक काश्यप की योजना देखी और उनकी टीम देखी तो मैं भी मान गया।यहां प्रतिभाओं को निखारने का काम विधायक जी कर रहे है।इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं।इसके साथ सफलता प्राप्त करने वाले बच्चों को बधाई देता हूं और जिन्होंने प्रयास किया,उन्हे भी बधाई और भविष्य के लिए शुभकामनाएं।
*यह थे उपस्थित*
कार्यक्रम के दौरान शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय के जनभागीदारी समिति अध्यक्ष विनोद करमचंदानी,क्रीड़ा भारती के जिलाध्यक्ष डॉ गोपाल मजावदिया,आयोजन समिति सचिव मुकेश जैन,निर्मल लुनिया, मनोहर पोरवाल,एथलेटिक्स के खेल संयोजक अमरीक राणा, चंद्रकांत माण्डोत,निर्मल मेहता, ओम अग्रवाल,प्रद्युम्न मजावदिया,प्राचार्य डॉ वाय.के. मिश्रा, डॉ पी.सी.पाटीदार आदि मंचासीन रहे।
*आज होगा चार दिवसीय खेल चेतना मेला का समापन*
क्रीड़ा भारती एवं चेतन्य काश्यप फाउण्डेशन द्वारा आयोजित 23 वें खेल चेतना मेला का समापन 12 जनवरी को दोपहर 3ः30 बजे समारोहपूर्वक होगा।समापन समारोह में सांसद एवं भाजपा के सहकोषाध्यक्ष सुधीर गुप्ता, भाजपा जिला प्रभारी प्रदीप पाण्डेय,ग्रामीण विधायक दिलीप मकवाना एवं भाजपा जिलाध्यक्ष राजेन्द्रसिंह लुनेरा मुख्य अतिथि रहेंगे।अध्यक्षता क्रीड़ा भारती के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष,फाउण्डेशन अध्यक्ष, रतलाम शहर विधायक चेतन्य काश्यप करेंगे।
समापन समारोह में इस खेल महाकुंभ के दौरान आयोजित विभिन्न 18 खेलों की प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरूस्कृत किया जाएगा।