स्कूटी पाकर खिल उठे चेहरे विद्यार्थियों के,दिया शिवराज मामा को धन्यवाद 

156 विद्यार्थियों को स्कूटी  मिलने से उनके और परिजनों में खुशियां उमड़ पड़ी 

1369

स्कूटी पाकर खिल उठे चेहरे विद्यार्थियों के,दिया शिवराज मामा को धन्यवाद 

Ratlam : प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं से जरूरतमंदों को सम्बल प्राप्त होने के साथ ही होनहार विद्यार्थियों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हो रहा हैं।आज रतलाम में उत्सवी माहौल रहा एक और चंद्रयान-3 की लैंडिंग पर देश विश्वगुरु बना तो वहीं उत्कृष्ट विद्यालय में माहौल त्यौहार की तरह बन गया था।स्कूल परिसर में उपस्थित छात्र-छात्राओं और उनके परिजनों के चेहरे की खुशी देखते ही बनती थी।इसका कारण था मामाजी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा अपने प्रिय भांजे-भांजियों को उपहार स्वरूप स्कूटी प्रदान करना था।इस त्योहारी माहौल में बच्चों के पेरेंट्स भी शामिल थे। रतलाम जिले के 156 प्रतिभावान विद्यार्थियों को मुख्यमंत्री की योजना के द्वारा स्कूटी प्रदान की गई। बच्चों की इस खुशी में विधायक चैतन्य काश्यप, विधायक दिलीप मकवाना, विधायक डॉ.राजेंद्र पांडे,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, महापौर प्रहलाद पटेल, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल भी शामिल थे।

 

 

बता दें कि उत्कृष्ट विद्यालय की कक्षा 12 वीं की छात्र दीक्षिता जैन को भी स्कूटी प्राप्त हुई।प्रसन्नता के साथ उसने मुख्यमंत्री अपने मामाजी को धन्यवाद दिया।दीक्षिता जैन को कक्षा 12 वीं में सर्वाधिक अंक प्राप्त हुए हैं।इसी प्रकार उत्कृष्ट विद्यालय के प्रतिभावान छात्र मुदित चारेल को भी स्कूटी प्रदान की गई।मुदित ने Biology संकाय में सर्वाधिक अंक प्राप्त किए हैं,उनका चयन MBBS के लिए भोपाल गांधी मेडिकल कॉलेज में भी हो चुका है।इसी प्रकार ग्राम मुंदड़ी की छात्रा सपना मुनिया,जावरा के ग्राम शक्करखेड़ी की प्रिया के अलावा खुशी बैरागी, साहिल भूरिया जैसे कई सारे विद्यार्थी प्रसन्न थे, जिनको मुख्यमंत्रीजी की योजना से स्कूटी मिली थी जिनके चेहरे खुशी से चहक रहे थे।सभी विद्यार्थियों ने हृदय से अपने प्रिय मामाजी मुख्यमंत्री श्री चौहान को धन्यवाद दिया उनका आभार व्यक्त किया।