देहदान, अंगदान और नेत्रदान करने वाले दिवंगतों के परिजनों एवं संकल्प पत्र भरने वाले सदस्यों को किया सम्मानित!
Ratlam : जय कैला माता शैक्षणिक एवं सामाजिक कल्याण समिति, नेट स्पेस स्किल्स एकेडमी एवं मोजेक वर्क स्किल्स द्वारा देहदान, अंगदान और नेत्रदान करने वाले दिवंगत के परिजनों एवं संकल्प पत्र भरने वाले सदस्यों को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन शनिवार दोपहर को शासकीय कला एवं विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमाली ब्राह्मण समाज के पंडित चेतन व्यास, विशेष अतिथि श्रीमती सीमा अग्निहोत्री, अध्यक्षता जावरा के बोहरा समाज के युवा समाजसेवी अब्बास बोहरा थे।
कार्यक्रम के दौरान देहदान का संकल्प पत्र भरने वाले प्रोफेसर स्वर्गीय रुद्रकुमार कृष्णात्रे, नेत्रदान पखवाड़े के अन्तर्गत समिति के माध्यम से नेत्रदान करने वाले स्वर्गीय श्रीमती रमा देवी हनुमान प्रसाद अग्निहोत्री, श्रीमती शशि सुरेशचन्द्र व्यास, श्रीमती कुसुम श्यामलाल त्रिवेदी, स्वर्गीय ज्योति कुमार जैन परिवार का एवं सुनील साहू, श्रीमती शारदा साहू, हर्षिता साहू परिवार के 3 सदस्यों द्वारा देहदान का संकल्प पत्र भरा गया, समिति द्वारा सभी को सम्मानित किया गया।
शर्मा ने कहा कि चिकित्सा के क्षेत्र में मेडिकल छात्रों को शोध के लिए मृत देह की आवश्यकता होती हैं। इनके बिना शोध करना संभव नहीं होता हैं। सामाजिक सहयोग के बिना मृत देह मिलना संभव नहीं होता है। सन् 1950 मे दुनिया मे पहली किडनी का प्रत्यारोपण हुआ था तब से लेकर आज तक अन्य अंगों का प्रत्यारोपण होने लगा है। समाज की यह धारणा बन चुकी हैं कि किसी भी वस्तु के बिगड़ने पर उसकी मरम्मत करने के स्थान पर उसको बदल दिया जाए। नेत्रदान के लिए लोगों में कई तरह कि भ्रांति हैं। कुछ लोग सोचते हैं कि नेत्रदान करने के बाद अगले जन्म में आँखें नहीं मिलेगी यह धारणा बिल्कुल गलत है। इसके अलावा कुछ लोग सोचते हैं कि आंखों की रोशनी कमजोर हैं तो नेत्रदान नहीं कर सकते यह भी बिल्कुल गलत है। दुर्घटना से मृत्यु के बाद भी नेत्रदान परिजन नेत्रदान करा सकते हैं।
अब्बास बोहरा ने बताया कि 9 जनवरी 2024 को भगतसिंह शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय परिसर में 1 स्थान पर, 1 ही समय पर 1000 से अधिक लोगों ने मोबाइल के माध्यम से नेत्रदान संकल्प-पत्र भरकर भारत गौरव सम्मान में रिकॉर्ड दर्ज कराया। कार्यक्रम में उपस्थित व्यक्तियों ने अंगदान, देहदान व नेत्रदान का संकल्प लिया।
कार्यक्रम में श्रीमती आभा शर्मा संस्था अध्यक्ष, ठाकुर युवराज सिंह राणावत, जावरा मेडिकल उपकरण बैंक उप कार्यालय प्रभारीराखी सेन, नन्दनी चौहान, परविन कुरैशी, अजय डामर, आयुष मेहरा आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन रौनक जैन तथा आभार पंडित विजय शर्मा ने माना।