दुर्घटना में जान गंवाने वाले सदस्यों के परिजनों को तत्काल मिलेगी भविष्य निधि की राशि

458

दुर्घटना में जान गंवाने वाले सदस्यों के परिजनों को तत्काल मिलेगी भविष्य निधि की राशि

भोपाल: राजधानी सहित प्रदेश में यदि किसी हादसे में जान गंवाने वाले एम्प्लाई प्रोविडेंट फंड (ईपीएफ) से जुड़े कर्मचारियों के परिजनों को अब तत्काल राहत मिलेगी। परिजनों को अब पीएफ, पेंशन और बीमा राशि जल्द से जल्द लेने का निर्णय लिया गया है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के अपर केंद्रीय भविष्य निधि आयुक्त (मप्र व छत्तीसगढ़) वी रंगनाथ द्वारा जारी किए गए निर्देश के बाद यह व्यवस्था अमल में लाई जा रही है। इस निर्देश में कहा गया है कि किसी भी दुर्घटना में जान गंवाने वाले भविष्य निधि सदस्यों के परिजनों को तत्काल रूप से भविष्य निधि, पेंशन और बीमा की राशि हितलाभ तुरंत प्रदान करें। इसके लिए आॅनलाइन तत्पर पोर्टल भी शुरू किया गया है। इससे मृतक के परिजन को तत्काल आर्थिक सहायता मिल जाएगी।