फैंस याद कर बोले- जीतने के लिए ही खेलते थे, सिद्धार्थ ने जीता था ‘खतरों के खिलाड़ी’ 6 साल पहले

851

खतरों के खिलाड़ी’ के सीजन 7 में सिद्धार्थ शुक्ला शामिल हुए थे। इस सीजन को अर्जुन कपूर ने शो को होस्ट किया था। इस सीजन में उनके साथ जय भानुशाली, माही विज, राघव जुयाल समेत कई टेलीविजन की हस्तियों ने हिस्सा लिया था। इन सभी सितारों को मात देकर सिद्धार्थ शुक्ला ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया था।

दिवंगत अभिनेता सिद्धार्थ शुक्ला के निधन को सात महीने बीत चुके हैं, लेकिन उनके फैंस आज भी उन्हें उनकी हर उपलब्धि पर याद करते हैं। आज (3 अप्रैल) ही के दिन छह साल पहले सिद्धार्थ शुक्ला ने ‘खतरों के खिलाड़ी’ सीजन 7 की ट्रॉफी जीती थी। उनकी इसी जीत को सिद्धार्थ शुक्ला के फैंस आज भी याद कर रहे हैं। इसी को लेकर सोशल मीडिया पर ‘6 इयर्स ऑफ KKK7 विनर सिद्धार्थ शुक्ला’ ट्रेंड कर रहा है।

download 3
आपको बता दें सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सितंबर 2021 को महज 40 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया था। सिद्धार्थ की मौत की खबर से पूरी इंडस्ट्री सकते में आ गई थी। सिद्धार्थ के बाद उनके परिवार में उनकी दो बहनें और मां हैं। फैंस हर छोटे बड़े मौके पर आज भी सिद्धार्थ को याद करते हैं।