The Farmer And His Companions Found A Diamond: किसान और उसके साथियों को फिर मिला 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा, 20 लाख रुपए है कीमत, पहले भी मिल चुके है कई हीरे

276
The Farmer And His Companions Found A Diamond

The Farmer And His Companions Found A Diamond: किसान और उसके साथियों को फिर मिला 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा, 20 लाख रुपए है कीमत, पहले भी मिल चुके है कई हीरे

पन्ना: देश दुनिया में पन्ना को बेशकीमती हीरों के लिए जाना जाता है। कहते है कि यहां की धरा किसी को भी रंक से राजा बना देती है। लेकिन आज हम बात कर रहे हैं, ऐसे किसानों की जिनकी जमीन सब्जी,आलू टमाटर की जगह बेशकीमती हीरे उगल रही है।

अभी तक किसान और उसके साथियों को एक दर्जन से भी अधिक हीरे मिल चुके है। बता दें कि आज फिर इन किसानों को एक चमचमाता हुआ 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला, जिसे किसान व उसके साथियों के द्वारा हीरा कार्यालय में जमा किया गया है। इस हीरे की अनुमानित कीमत लगभग 20 लाख के करीब आँकी जा रही है, जिसे 4 दिसंबर को होने वाली नीलामी में रखा जाएगा।

Also Read: National Press Day: प्रेस का कुशल मंगल आखिर किसके लिए!

किसान दिलीप मिस्त्री ने बताया कि वह और उसके साथी पेशे से किसान है। लॉकडॉउन के समय उन्होंने अपने निजी खेत का हीरा कार्यालय से पट्टा बनवाकर खदान लगाई जब से अभी तक उन्हें अलग-अलग साथियों के नाम से एक दर्जन से अधिक हीरे मिल चुके हैं। वही आज उन्हें 7 कैरेट 44 सेंट का हीरा मिला। यह उनका इस साल का दूसरा बड़ा हीरा है।

इसके पूर्व भी उन्हें इसी खेत से 16 कैरेट का हीरा मिला था। जो उन्होंने हीरा कार्यालय में जमा किया था। उन्होंने बताया कि हीरा मिलने से काफी खुशी है, जो शब्दो में बयान नहीं की जा सकती है, और हीरा नीलामी के बाद मिलने वाले पैसों से वह अपने बच्चों की पढ़ाई लिखाई एवं उनके भविष्य उज्ज्वल करने में खर्च करेंगे। वही हीरा पारखी ने बताया कि उक्त हीरे को आगामी नीलामी में रखा जाएगा।

Also Read: Himanshu Koushik: 2018 बैच के IAS अधिकारी कौशिक केंद्रीय मंत्री के अतिरिक्त निजी सचिव नियुक्त 

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, दिलीप मिस्त्री (किसान)-

 

देखिए वीडियो: क्या कह रहे हैं, अनुपम सिंह (हीरा पारखी)-