MP में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, मंत्रीगण उनके जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे- CM डॉ यादव

202

MP में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा, मंत्रीगण उनके जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करेंगे- CM डॉ यादव

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंत्री परिषद की बैठक से पहले अपने संबोधन में कहा कि संपूर्ण प्रदेश में 30 मार्च को गुड़ी पड़वा का त्योहार हर्षोल्लास के साथ मनाया जाएगा। मंत्रीगण गुड़ी पड़वा पर उनके जिलों में होने वाले कार्यक्रमों में सहभागिता करें।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विमोचित पुस्तिका “भारत का नव वर्ष विक्रम संवत” के संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि पुस्तिका में विक्रम संवत, काल गणना की पद्धति, प्राचीन यंत्रों , वैदिक घड़ी आदि के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई है।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने विक्रम संवत के अंतर्गत तिथियों की महत्ता, पर्व और त्योहारों के निर्धारण तथा काल गणना पद्धति पर प्रकाश डाला। मुख्यमंत्री डॉ यादव ने बताया कि विक्रम महोत्सव के अंतर्गत नई दिल्ली में 12- -13 -14 अप्रैल को विशेष आयोजन होने जा रहे हैं ,जिसके अंतर्गत सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाटय की प्रस्तुति भी होगी।

मुख्यमंत्री डॉ यादव ने कहा कि सम्राट विक्रमादित्य के व्यक्तित्व और शासन व्यवस्था के विभिन्न पहलुओं पर केंद्रित महान महानाटय की प्रस्तुति प्रदेश के प्रमुख शहरों में भी होगी। इसके साथ ही सेक्टर वार होने वाली इन्वेस्टर समिट तथा अन्य बड़े आयोजनों के अवसर पर भी सम्राट विक्रमादित्य पर केंद्रित महानाटय की प्रस्तुति की जाए।