व्यास और तवी नदी का रौद्र रूप ,घर, सड़कें और पुल सब कागज की तरह बहे ,जम्मू जाने वाली 18 ट्रेनें कैंसल, कई बीच रास्ते में रोकी गई

1053

व्यास और तवी नदी का रौद्र रूप ,घर, सड़कें और पुल सब कागज की तरह बहे ,जम्मू जाने वाली 18 ट्रेनें कैंसल, कई बीच रास्ते में रोकी गई

जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही भारी बारिश से भयानक तबाही मची है.जम्मू में तवी नदी पर बने पुल के पास सड़क धंस गई। हादसे में कई गाड़ियां गिर गईं। पुलिस रेस्क्यू के लिए पहुंच गई है। अभी नुकसान को लेकर अपडेट नहीं आया है।

जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले में मंगलवार को कई जगहों पर बादल फटने से अचानक बाढ़ आ गई। इसमें 10 से 15 घर बह गए। डोडा में पिछले 24 घंटे के दौरान 4 लोगों की मौत हुई है। हालांकि ये मौतें किन इलाकों में हुईं, इसकी जानकारी सामने नहीं आई है।

जम्मू-कश्मीर में लगातार तीन दिन से रुक-रुक कर भारी बारिश हो रही है। दो दिनों के लिए स्कूल बंद कर दिए हैं। जम्मू-श्रीनगर और बटोटे-किश्तवाड़ सहित कई नेशनल हाईवे समेत कई सड़कें बंद हैं। कई जगह नेटवर्क न होने की वजह से लोग इंटरनेट और कॉल कॉलिंग सर्विस का इस्तेमाल नहीं कर पा रहे।

कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ चुके हैं. डोडा में बादल फटने से तबी नदी ने रौद्र रूप धारण कर लिया है. डोडा में बारिश और बाढ़ में 4 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. इधर वैष्णो देवी में अर्धकुमारी के पास हुई लैंडस्लाइड में 5 श्रद्धालुओं की मौत हो गई. 14 लोग यहां घायल बताए जा रहे हैं. ऐसे में आधिकारिक रूप से अभी तक 9 लोगों की मौत की खबर सामने आई है. हालांकि यह आंकड़ा बढ़ भी सकता है. खराब मौसम के कारण वैष्णो देवी यात्रा स्थगित कर दी गई है.

AA1L7w3S

दूसरी ओर हिमाचल में व्यास नदी ने रौद्र रूप धारण कर रखा है. इसके साथ-साथ कई पहाड़ी नदियां भी पूरे उफान पर है. इससे कुल्लू-मनाली में भारी तबाही का मंजर बिखड़ा पड़ा है.

जम्मू में बारिश ने तोड़ा 100 साल का रिकॉर्ड, कई हिस्सों में बाढ़ जैसे हालात, जम्मू-पठानकोट हाईवे पर पुल टूटा

 

बाढ़-बारिश और नदियों के उफान के कारण कई जगह रास्ते बंद है. ऐसे में वाहनों की आवाजाही भी ठप हो गई है.

 

हिमाचल में ब्यास नदी उफान पर

जम्मू के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के कुल्लू और मनाली में भी बारिश और बाढ़ से तबाही हुई है. यहां 20 से ज्यादा घर, दुकानें और रेस्टोरेंट ब्यास नदी और पहाड़ी नालों में समा चुके हैं. नदियों के किनारे बने 30 से ज्यादा घर भी खतरे में हैं. कुल्लू-मनाली रोड का एक हिस्सा ब्यास नदी में बह गया. इससे मनाली का कुल्लू जिला मुख्यालय से संपर्क कट चुका है.

शिमला में नेशनल हाईवे-22 पर भारी लैंडस्लाइड

शिमला के कोटखाई कोकुनाला नेशनल हाइवे 22 पर भारी लैंडस्लाइड हुआ है. यहां कई गाड़ियां, दुकानें लैंडस्लाइड की चपेट में आ गई. हिमाचल में पिछले 48 घंटों से लगातार भारी बारिश का कहर जारी हैं. जिससे बड़े-बड़े लेंडसलाइड और फ़्लश फ्लड की घटनाएं हुई है. जिससे कई भवन जमीदोज हो रहे हैं. शिमला कोटखाई कोकुनाला में भारी भूस्खलन हुआ हैं. नेशनल हाईवे 22 पर भूस्खलन अब भी हो रहा है.

अधिकारियों ने कहा कि कई इलाकों में आवासीय ढांचों और अन्य संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और बचाव एवं राहत अभियान जारी है. अधिकारियों ने निवासियों, खासकर निचले और पहाड़ी इलाकों में रहने वालों से, रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण सतर्क रहने का आग्रह किया है.

डोडा में भारी बारिश से 4 लोगों की मौत

डोडा जिले में मंगलवार को भारी बारिश में चार लोगों की मौत हो गई. वहीं, पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही बारिश के कारण जम्मू संभाग में बाढ़ की स्थिति और बिगड़ गई. अधिकारियों ने बताया कि डोडा जिले में लगातार बारिश के कारण अचानक आई बाढ़ में दो लोगों की मौत हो गई. जबकि, दो अन्य की मौत की जानकारी भी मिली है.अधिकारियों ने कहा कि कई इलाकों में आवासीय ढांचों और अन्य संपत्तियों को काफी नुकसान पहुंचा है. जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और बचाव एवं राहत अभियान जारी है. अधिकारियों ने निवासियों, खासकर निचले और पहाड़ी इलाकों में रहने वालों से, रुक-रुककर हो रही बारिश के कारण सतर्क रहने का आग्रह किया है.

जम्मू जाने वाली 18 ट्रेनें कैंसल, कई बीच रास्ते में रोकी गई

जम्मू में भारी बारिश के कारण ट्रेन सेवा भी प्रभावित हुई है. जम्मू जाने वाली 18 ट्रेन कैंसिल की गई है. कुछ ट्रेनों का रूट भी बदला गया है. रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार कटरा-नई दिल्ली वंदे भारत सहित कई ट्रेने निरस्त की गई है.निरस्त की गई ट्रेनों में 22440 कटरा-नई दिल्ली वन्दे भारत, 22462 कटरा -नई दिल्ली श्री शक्ति एक्स, 22462 कटरा – दिल्ली सराय रोहिल्ला AC एक्स, 14610 कटरा -ऋषिकेश हेमकुण्ड एक्स सहित अन्य शामिल हैं.

 

 

हेल्पलाइन नंबर

आपातकालीन स्थिति के लिए जिला प्रशासन नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर 9596776203 जारी किया गया है. इसी बीच, जम्मू-कश्मीर मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक ‘एक्स’ पोस्ट में बताया, “मुख्यमंत्री ने आज सुबह जम्मू में लगातार हो रही बारिश के मद्देनजर बाढ़ से निपटने के उपायों की समीक्षा के लिए एक बैठक की. उन्होंने अधिकारियों को हाई अलर्ट बनाए रखने और सभी आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिये।

Vaishno Devi Road : वैष्णो देवी मार्ग पर अर्धकुंवारी के पास भूस्खलन, पांच की मौत, 14 घायल; यात्रा स्थगित