
रोलिंग बजट बनाने 54 विभागों के साथ मंथन करेगा वित्त विभाग, शुरुआत 15 सितम्बर से
भोपाल : रोलिंग बजट बनाने के लिए वित्त विभाग अन्य सभी विभागों के अधिकारियों के साथ मंथन करेगा । इसकी शुरुआत इसी माह पंद्रह सितंबर से होगी। सबसे पहले पंद्रह सितंबर को योजना आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग, आनंद और विमानन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, लोक सेवा प्रबंधन विभाग और उर्जा विभाग के अधिकारियों के साथ चर्चा की जाएगी।
रोलिंग बजट के लिए वित्त विभाग में बजट की नौ शाखाओं के अधिकारी कुल 54 विभागों के अधिकारियों के साथ चर्चा करेगा। सोलह सितंबर को लोक परिसम्पत्ति प्रबंधन विभाग के साथ चर्चा की जाएगी। 17 से 19 सितंबर के बीच आबकारी आयुक्त, वाणिज्य कर आयुक्त और महानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक तथा वाणिज्यक कर अपीलीय बोर्ड के साथ चर्चा की जाएगी। इसके बाद 22 सितंबर को खनिज और परिवहन विभाग के साथ चर्चा की जाएगी।
बजट शाखा दो पर्यटन, एमएसमई, उद्योग, संस्कृति, प्रवासी भारतीय, पर्यावरण विभाग से चर्चा करेगा। बजट शाखा तीन स्कूल शिक्षा, उच्च शिक्षा, तकनीकी शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विभाग, खेल विभाग के अधिकारियों से चर्चा करेगी। बजट शाखा पंचायत, सहकारिता, पशुपालन, कृषि, सामाजिक न्याय, खाद्य, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग के अफसरों से बात करेगी। बजट शखा पांच वन, राजस्व, महिला बाल विकास, जनसंपर्क, धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग से बात करेगी। इसी तरह अन्य बजट शाखाओं के अधिकारी भी अलग-अलग विभागोें से चर्चा करेंगे।





