वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण अपना पांचवा और देश का 75 वां बजट पेश कर रही हैं- कहा – अमृत काल का पहला बजट
नई दिल्ली: देश की वित्त मंत्री सीतारमण ने आज अपना पांचवा और देश का 75 वां बजट पेश किया। सीतारमन ने कहा कि यह अमृत काल का पहला बजट है जो पिछले बजट में खड़ी की गई नींव पर पड़ा है।
हम ऐसा भारत चाहते हैं जहां महिलाओं, किसानों, अनुसूचित जाति समेत सबको जगह मिले।
वित्त मंत्री ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर है और उज्जवल भविष्य की ओर बढ़ रही है।
कोरोना काल में हमने 28 महीने तक गरीबों को मुफ्त राशन दिया गया है। महामारी के दौरान हमने यह सुनिश्चित किया कि कोई भूखा ना सोए। हमने 80 करोड़ से ज्यादा लोगों को 28 महीने तक मुफ्त राशन दिया। वित्त मंत्री ने बताया कि 2014 से ही सरकार की कोशिश लोगों की जिंदगी को बेहतर बनाना और क्वालिटी देना रहा है। प्रति व्यक्ति आय 1.97 लाख यानि दुगनी से ज्यादा हो गई है। दुनिया भारत को चमकदार सितारे की तरह देख रही है।