शहर के प्रथम नागरिक,हमारे महापौर का अद्भुत गुण अब चलेगी गवैया से शहर सरकार

मध्यप्रदेश के रतलाम शहर के महापौर में अद्भुत गुण हैं वह नगर सरकार के माध्यम से शहर को दो तीन महीने में स्वच्छ और सुन्दर बनाने की बात कर रहे हैं ,वहीं उनमें एक ऐसा गुण हैं कि वह शहर के रहवासियों के दिलों की धड़कन बने हैं।धार्मिक मौके पर वह अपनी मीठी और सुरीली आवाज से धर्मावलम्बीयों को मंत्रमुग्ध कर देते हैं

630
शहर के प्रथम नागरिक,हमारे महापौर का अद्भुत गुण अब चलेगी गवैया से शहर सरकार

रतलाम से रमेश सोनी की रिपोर्ट
एकलिंग नाथ महादेव पर हुआ सहस्त्रा अभिषेक महापौर प्रहलाद पटेल ने भजन प्रस्तुत कर माहौल को धर्ममय बनाया

श्री त्रिवेदी मेवाडा ब्राहमण समाज रतलाम के खेतलपुर स्थित गंगा आश्रम में भगवान नागेश्वर एकलिंग नाथ महादेव का सहस्त्रधारा अभिषेक किया गया था।जिसमें समस्त समाज जनों के साथ रतलाम समाज के प्रथम नागरिक नवनिर्वाचित महापौर प्रहलाद पटेल ने भी भगवान नागेश्वर का अभिषेक कर धर्म लाभ लिया तथा साथ ही उपस्थित धर्मालु समाजजनों के साथ भजनों की प्रस्तुति देकर वातावरण को भक्तिमय बनाते हुए माहौल को धर्ममय बनाया।

समाज की और से गंगाराम धाकड़,जितेंद्र भट्ट,संतोष शर्मा,मनकामेश्वर जोशी,सुरेश जोशी,सत्यदीप भट्ट,श्रीमती अनुराधा शर्मा द्वारा सम्मान किया गया।समाज अध्यक्ष अनिल कुमार भट्ट द्वारा महापौर को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया।

कार्यक्रम के यजमान श्रीमती पुष्पलता मेहता,विजय अजय,श्रीमती कामिनी मेहता का समाज द्वारा सम्मान किया जा कर अभिनंदन किया गया।

इस भव्य धार्मिक आयोजन में समाज के सर्वश्री भैरू शंकर,हरि ओम जोशी, मनोहर लाल शर्मा,नर्मदा शंकर,प्रकाश उपाध्याय,अक्षयवट प्रसाद मेहता,भारत भूषण,पीयूष जोशी,चैतन्य कोशलेष,प्रवीण शर्मा,पुष्पेंद्र जोशी,हरिवंश जी शर्मा,श्रीमती गौरी भट्ट,श्रीमती गायत्री,श्रीमती साधना,श्रीमती संगीता,श्रीमती योगिता,श्रीमती तृप्ति,श्रीमती राजेश्वरी,श्रीमती मंजुला जोशी, श्रीमती कृष्णा व्यास,सुमन लता जोशी,कुसुम जोशी आदि बड़ी संख्या में समाजजनों ने भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया।

देखिए विडियो
महापौर प्रहलाद पटेल द्वारा भजन प्रस्तुत करते हुए।

 https://youtu.be/TljZ1WN2quE