उदयगढ़ मंडल स्तरीय प्रथम हिन्दू सम्मेलन आज, तैयारियां पूर्ण

170

उदयगढ़ मंडल स्तरीय प्रथम हिन्दू सम्मेलन आज, तैयारियां पूर्ण

उदयगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष आयोजन की कड़ी में उदयगढ़ ALIRAJPUR में आयोजित होने वाला मंडल स्तरीय प्रथम हिन्दू सम्मेलन अब अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। रविवार 4 जनवरी 2026 को प्रस्तावित इस सम्मेलन को लेकर सभी आवश्यक तैयारियां लगभग पूर्ण कर ली गई हैं। विभिन्न समितियों का गठन कर जिम्मेदारियां तय कर दी गई हैं और सभी दायित्वधारी अपने अपने कार्य में सक्रिय रूप से जुटे हुए हैं। आयोजन स्थल पर व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा चुका है और पूरे क्षेत्र में सम्मेलन को लेकर उत्साह का वातावरण है।

WhatsApp Image 2026 01 03 at 18.52.04

यह सम्मेलन केवल एक कार्यक्रम नहीं, बल्कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी वर्ष के संदेश को जन जन तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम माना जा रहा है। आयोजन के माध्यम से समाज को संगठित करने, सनातन धर्म, संस्कृति और परंपराओं को सुदृढ़ करने तथा सामाजिक चेतना को मजबूत करने का प्रयास किया जा रहा है।

▪️पुजारा, तड़वी और पटेलों का होगा विशेष अभिनंदन

▫️सम्मेलन में उदयगढ़ क्षेत्र के पुजारा, तड़वी, पटेल सहित पारंपरिक सामाजिक नेतृत्वकर्ताओं का मंच पर साफा पहनाकर विशेष अभिनंदन किया जाएगा। जनजातीय समाज के यह प्रतिनिधि सनातन धर्म, संस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने, समाज को संगठित बनाए रखने तथा धर्मांतरण जैसी चुनौतियों के प्रति जागरूक रहने को लेकर अपने विचार रखेंगे। मंच से समाज को एकजुटता, आत्मसम्मान और सांस्कृतिक चेतना का संदेश दिया जाएगा।

▪️पंच संकल्प के अनुरूप होगा सम्मेलन

▫️मंडल स्तरीय प्रथम हिन्दू सम्मेलन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पंच संकल्प, जिन्हें पंच परिवर्तन भी कहा जाता है, के अनुरूप आयोजित किया जा रहा है। इन पंच संकल्पों में सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी आचरण और नागरिक कर्तव्य शामिल हैं। सम्मेलन के माध्यम से व्यक्ति से समाज और समाज से राष्ट्र तक सकारात्मक परिवर्तन का संदेश दिया जाएगा।

▪️सहभोज के माध्यम से सामाजिक समरसता का संदेश

▫️सम्मेलन के पश्चात सामाजिक समरसता के संदेश को व्यवहार में उतारते हुए सभी जाति वर्ग और समाज के लोग एक साथ चटाई पर बैठकर प्रसादी के रूप में सहभोज करेंगे। आयोजकों के अनुसार यह सहभोज केवल भोजन नहीं, बल्कि भेदभाव रहित समाज और आपसी भाईचारे का प्रतीक होगा।

▪️व्यवस्थाएं अंतिम चरण में

▫️आयोजन समिति द्वारा मंच, बैठक व्यवस्था, आवागमन, पार्किंग, सुरक्षा और स्वच्छता सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दे दिया गया है। नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में पूर्व में चलाए गए घर घर संपर्क अभियान, प्रभातफेरी और रामफेरी के माध्यम से सम्मेलन को लेकर व्यापक जनजागरण किया गया है, जिसका असर अब सहभागिता के रूप में दिखाई दे रहा है।

आयोजकों का कहना है कि उदयगढ़ में होने वाला यह मंडल स्तरीय प्रथम हिन्दू सम्मेलन शताब्दी वर्ष आयोजन की भावना के अनुरूप समाज को जोड़ने और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा।