13th Women’s Cricket World Cup: इंदौर में 13वां महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच एक अक्टूबर को, संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने मैच की तैयारियों को लेकर ली बैठक

328
13th Women's Cricket World Cup

13th Women’s Cricket World Cup;इंदौर में 13वां महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच एक अक्टूबर को, संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने मैच की तैयारियों को लेकर ली बैठक

इंदौर:देश के सबसे स्वच्छतम शहर इंदौर को 13वें महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप-2025 में पांच मैचों की मेजबानी का अवसर मिला है। एक दिवसीय महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप की तैयारियों के संबंध में आज संभागायुक्त डॅा. सुदाम खाड़े ने मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के अधिकारियों और नगर निगम के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की।

संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने इंदौर आने वाली चार देशों की महिला क्रिकेट टीमों व स्टाफ की व्यवस्था एवं सुविधाएं आईसीसी द्वारा निर्धारित प्रोटोकॉल अनुसार करने के निर्देश दिए है। वहीं वाहन पार्किंग और स्टेडियम तथा बाहर की ओर सफाई उच्च स्तर के साथ करने को कहा है। नगर निगम के अमलों को समय-समय पर फोगिंग, डॉग स्कॉड्स और सड़कों के पेवर्स आदि समुचित ढ़ंग से आवश्यक सुधार करने की जिम्मेदारी सौंपी है।

बैठक में अपर कलेक्टर श्री रोशन राय, उपायुक्त श्रीमती सपना लोवंशी, नगर निगम के अपर आयुक्त श्री रोहित सिसोनिया, पुलिस एसीपी श्री पराग सैनी, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव श्री सुधीर असनानी, श्री रोहित पंडित, मध्यप्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष श्री संजीव दुआ सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहें।

WhatsApp Image 2025 09 26 at 16.38.03 1

पेयजल, बिजली, सुरक्षा और चिकित्सा व्यवस्था के होंगे पुख्ता इंतजाम
संभागायुक्त डॉ. खाड़े ने एक दिवसीय मैचों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए एमपीसीए, नगर निगम और पुलिस प्रशासन को साफ-सफाई के अतिरिक्त पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था, टीमों के आगमन के समय रूट व प्रैक्टिस के लिए पर्याप्त समय तथा एमरजेंसी में हॉस्पिटल और स्टेडियम में मेडिकल रूम तथा डॉक्टर्स को नियुक्त करने के भी निर्देश दिए है।

28 सितम्बर से टीमों का होगा आगमन
बैठक के दौरान एमपीसीए के रोहित पंडित ने वर्ल्ड कप के शैड्यूल की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि 5 मैचों की मेजबानी इंदौर को करनी है। पहला मैच एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड के बीच होगा। इंदौर में महिला क्रिकेट टीमों का आगमन 28 सितम्बर से प्रारंभ होगा। टीमों के आने के पश्चात आगमन के समयानुसार टीमें होलकर स्टेडियम में प्रैक्टिस करेंगी। एक अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैण्ड महिला क्रिकेट टीम के बीच होने वाला मैच इस वर्ल्ड कप का दूसरा और इंदौर में होने वाला पहला मैच होगा। इसी प्रकार दूसरा मैच 06 अक्टूबर को न्यूजीलैण्ड और साउथ अफ्रीका की टीमों के बीच होगा, तीसरा मैच 19 अक्टूबर को भारत और इंग्लैण्ड के बीच, चौथा मैच 22 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैण्ड के बीच तथा पाँचवां मैच 25 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। 13वें महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का पहला मैच गुवाहाटी में होगा, जबकि फाईनल 20 नवम्बर को होगा। सभी मैच दोपहर तीन बजे से शुरू होंगे।

खेलों में महिलाओं को प्रेरित करने के लिए टिकिट में रियायत
अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट कमेटी ने खेलों में महिलाओं को प्रोत्साहन देने के लिए टिकिट में रियायत दी है। आईसीसी के अनुसार इंदौर में होने वाले मैच के टिकिट 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये में आईसीसी की अधिकारिक वेबसाईट से बुक किए जा सकते हैं। साथ ही इस वर्ल्ड कप में पेपर टिकिट्स के स्थान पर मोबाइल टिकिट यानि ई-टिकिट को ज्यादा अहमियत दी जाएगी।

IAS Dr Sudam Khade: इंदौर संभाग के कमिश्नर डॉक्टर खाड़े को एक और महत्वपूर्ण प्रभार