Pachmarhi Brainstorming Cabinet Meeting ; माह अप्रैल से शुरू होगी Teerth Darshan Yojana

अगले माह अप्रैल से शुरू होगी यह योजना, CM और मंत्री भी तीर्थ यात्रियों के साथ जाएंगे

942
kanya vivaah yojana

First Presentation Chief Minister Teerth Darshan Yojana

भोपाल: बीजेपी मंत्री परिषद की पचमढ़ी चिंतन बैठक में पहले दिन पहला प्रेजेंटेशन मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना का मंत्री उषा ठाकुर ने प्रस्तुत किया।

इस संबंध में मंत्री परिषद ने निर्णय लिया कि अगले माह अप्रैल से फिर से तीर्थ दर्शन योजना शुरू की जाएगी। मुख्यमंत्री और मंत्री भी ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ जाएंगे।इस प्रजेंटेशन की समिति में मंत्री उषा ठाकुर, गोविंद राजपूत और मोहन यादव सदस्य है।

https://pmmodiyojana.in/mukhyamant/Teerth Darshan

प्रेजेंटेशन प्रस्तुत करते हुए मंत्री उषा ठाकुर ने बताया कि कोविड काल में बंद इस योजना अप्रैल माह में पुनः शुरू होगी।
बैठक में अप्रैल माह में 2 – 3 ट्रेन भेजने का निर्णय लिया गया।

बताया गया कि गंगा स्नान, काशी कारीडोर, संत रविदास और कबीरदास के स्थलों के दर्शन के साथ यह योजना शुरू होगी।

पुनः शुरू होने वाली तीर्थ दर्शन यात्रा में मुख्यमंत्री सहित अन्य मंत्री भी ट्रेन में तीर्थ यात्रियों के साथ जायेंगे।

 

teerth darshan yojana

बोगी में स्पीकर सिस्टम के माध्यम से तीर्थ स्थलों की विस्तृत जानकारी दी जाएगी।

पहले प्रजेंटेशन में मंत्री नरोत्तम मिश्रा, विश्वास सारंग, विजय शाह , यशोधरा राजे, मोहन यादव, राजवर्धन सिंह, तुलसी सिलावट, कमल पटेल ने प्रमुख सुझाव दिए।

तीर्थ दर्शन यात्रा के कुछ स्थलों को हवाई तीर्थ दर्शन यात्रा से भी जोड़ा जाएगा।

सरकार कुछ तीर्थ स्थलों को वायु मार्ग से भेजने पर विचार करेगी। आज सुझाव आया है। सीएम ने इसे सभी संभावनाओं पर विचार कर जल्द अंतिम रूप दिए जाने के निर्देश दिए गए।