भोपाल: विन्ध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड के बड़े शहरों के दौरे कर चुके प्रदेश भाजपा संगठन के वरिष्ठ नेताओं का फोकस अब मालवा निमाÞड़ में होगा। पार्टी इस क्षेत्र से कार्यकर्ताओं और वरिष्ठ नेताओं के चुनाव मैदान में एक्टिव न होने की सूचना के बाद सक्रिय हुई है। उधर ग्वालियर और चंबल संभाग के जिलों में नगरीय निकायों में जीत के लिए जोर लगाने का जिम्मा वहां के प्रभारी मंत्रियों और केंद्रीय मंत्रियों को सौंपा गया है।
प्रदेश भाजपा को यह शिकायत मिली थी कि इंदौर में वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता महापौर प्रत्याशी पुष्यमित्र भार्गव के साथ अपेक्षा के अनुरूप एक्टिव नहीं हैं। इसके बाद रीवा से लौटे प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा चौबीस घंटे पहले ही इंदौर पहुंचे हैं और वहां संगठन नेताओं व पदाधिकारियों के साथ बैठकें कर सभी को एक्टिव किया है। इसके बाद अब सीएम शिवराज और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष वीडी शर्मा भी इंदौर में नेताओं को सक्रिय करने बैठकें करने वाले हैं। इसी तरह खंडवा और बुरहानपुर के कैंडिडेट्स को भी शिवराज और वीडी की बड़ी बैठकों और सभाओं का इंतजार है। चुनाव प्रबंधन समितियां इसके लिए वार्डों और सेक्टर की रिपोर्ट के आधार पर प्रदेश संगठन को जानकारी भेज रहे हैं।
पार्षद प्रत्याशियों के विरुद्ध बगावत करने वालों पर एक्शन की रिपोर्ट मांगी
भाजपा अब पार्टी के बगावती कार्यकर्ताओं और नेताओं पर एक्शन को लेकर सख्त हो गई है। प्रदेश संगठन ने इसके लिए सभी जिला अध्यक्षों को फिर कहा है कि अब सभी तरह की रियायत और समय सीमा खत्म हो चुकी है। इसलिए जिन कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने पार्टी प्रत्याशी के विरुद्ध महापौर पद के साथ पार्षद पद के चुनाव में भी नामांकन भरा है, उनकी पूरी रिपोर्ट भेजें। यह रिपोर्ट पांच इसी माह भेजने के लिए कहा गया है ताकि बगावती नेताओं को लेकर पार्टी का साफ संदेश कार्यकर्ताओं तक पहुंच सके।