Former Minister Flare Up : ‘व्यापमं’ के व्हिसल ब्लोअर की पोस्ट पर पूर्व महिला मंत्री भड़कीं, देर रात मिलने घर पहुंची, आनंद राय बाहर नहीं आए!

जयस का साथ देने की बात पर बोली 'आपको घर आकर जूते मारूंगी!'

1816

Former Minister Flare Up : ‘व्यापमं’ के व्हिसल ब्लोअर की पोस्ट पर पूर्व महिला मंत्री भड़कीं, देर रात मिलने घर पहुंची, आनंद राय बाहर नहीं आए!

धार से छोटू शास्त्री की खास रिपोर्ट

Dhar : व्यापमं घोटाले में व्हिसल ब्लोअर और इंदौर के डॉ. आनंद राय ने बुधवार को अपने फेसबुक अकाउंट से 7 सेकंड का एक वीडियो पोस्ट किया है। इस पोस्ट पर उन्होंने लिखा कि भाजपा नेता और पूर्व मंत्री रंजना बघेल चुनाव में जयस का साथ देंगी। इस पोस्ट पर रंजना बघेल नाराज हो गई। उन्होंने गुस्से में वीडियो जारी कर कहा है कि आनंद राय को घर आकर जूते मारूंगी। देर रात वे डॉ आनंद राय के घर पहुंची, पर उनकी पत्नी ने दरवाजा नहीं खोला। इसके बाद आनंद राय ने फेसबुक पर एक मैसेज डालकर अफसोस जताया।

पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने आनंद राय के घर के दरवाजे पर खड़े होकर ही उनकी पत्नी को हिदायत दी कि अपने पति को समझाएं कि नौकरी कर लें या राजनीति कर लें। इस तरह की पोस्ट न डालें और न आदिवासियों को बदनाम करें। उन्होंने यह भी कहा कि आनंद राय घर मे ही थे पर बात करने नहीं निकले।

 

आनंद राय ने जो वीडियो पोस्ट किया है, इसमें रंजना बघेल विधायक और जयस नेता डॉ हीरालाल अलावा को माला पहना रही हैं। उनके साथ भाजपा के नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे और बदनावर के सिंधिया गुट के नेता दिनेश ग्रेवाल भी खड़े हैं। आनंद राय ने इस वीडियो को पोस्ट करते हुए लिखा है कि अगले चुनाव में कुक्षी-मनावर सीट पर साझा रणनीति बनी। रंजना बघेल जयस संगठन का साथ देंगी। मनावर भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष सचिन पांडे भी साथ होंगे। सोफे पर बदनावर के सिंधिया गुट के भाजपा नेता दिनेश ग्रेवाल बैठे हैं। इन्हें पिछली बार धार संसदीय सीट से टिकट मिला था। वे भाजपा नेता सांसद छतरसिंह दरबार के सामने हार गए थे।

WhatsApp Image 2023 03 16 at 8.46.20 AM

वीडियो दो साल पुराना
पोस्ट सामने आने पर पूर्व मंत्री रंजना बघेल ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने अपने फेसबुक अकाउंट पर वीडियो पोस्ट किया। इसमें पूर्व विधायक बघेल ने कहा कि आनंद राय अपना भ्रामक पोस्ट हटाएं। यह वीडियो दो साल पुराना है। जब यहां जनपद भवन व पुल का लोकार्पण हुआ था, उस समय का वीडियो है। ऐसा नहीं करते हैं, तो मैं उन पर FIR कराऊंगी, घर जाकर जूता मारूंगी।

WhatsApp Image 2023 03 16 at 8.46.32 AM

मैं 30 साल से पार्टी की सिपाही हूं
रंजना बघेल ने वीडियो में कहा कि भारतीय जनता पार्टी की मजबूत कार्यकर्ता के रूप में काम करते हुए मुझे 30 साल हो गए हैं। मुझे झूठ बोलना व भ्रामक प्रचार करना नहीं आता है। मैंने भारतीय जनता पार्टी को क्षेत्र में मजबूत करने का काम किया है। उन्होंने कहा कि डॉ. आनंद राय ने पिछले विधानसभा चुनाव में डॉ हीरालाल अलावा को समाज के नाम पर टिकट दिलाया था। समाज के नाम पर लगे रहो, कमलनाथ और दिग्विजय सिंह को लेकर मेरे पास आज भी प्रमाणित प्रमाण है।

लोगों को बरगला रहे हैं आनंद राय
रंजना बघेल ने कहा कि विधानसभा चुनाव के 8 महीने बाकी हैं, आज गलत व भ्रामक प्रचार कर रहे हैं। 2013 से 15 तक आपने आदिवासी युवाओं में भ्रामक प्रचार करके उनकी लाइफ खराब की है। आपने आदिवासी समाज की संस्कृति को तोड़ने का काम किया है। रंजना बघेल ने कहा आप इस भ्रामक प्रचार को रोकिए मैं एक आदिवासी महिला नेता हूं, आपने अपने फेसबुक अकाउंट से जो टिप्पणी कि है उसे डिलीट करें, वरना में FIR करुंगी या घर पर आकर आपको जूता मारूंगी, जो भी होगा देखा जाएगा।

आनंद राय बोले ‘मैं कोर्ट में जवाब दूंगा’
वीडियो वायरल को लेकर मनावर नगर भाजपा अध्यक्ष सचिन पांडे ने कहा कि आनंद राय झूठा प्रचार कर रहे हैं। हम भारतीय जनता पार्टी के पुराने सच्चे कार्यकर्ता हैं। रही बात विधायक डॉ हीरालाल अलावा की तो वे अपना निर्णय लेने के लिए स्वतंत्र हैं। आनंद राय ने कहा कि जो वीडियो में दिख रहा है, वह मैंने लिखा है। मेरे खिलाफ कार्रवाई करें तो मैं कोर्ट में जवाब दूंगा। यह वीडियो देखकर सब समझ गए हैं।