महाकौशल से शुरू शह-मात का खेल…

582

महाकौशल से शुरू शह-मात का खेल…

एक करोड़ 25 लाख लाड़ली बहनों के खाते में एक-एक हजार रुपए जमा करवाने के मंच से मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 10 जून 2023 को चुनावी शह-मात के खेल की शुरुआत कर दी है। पहले ही झटके में शिवराज ने कांग्रेस के उस वचन की हवा निकाल दी है, जिसमें नारी सम्मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति माह 15-15 सौ रुपए देने के वचन से भाजपा की लाड़ली बहना योजना को मात देने की कोशिश की गई थी। महाकौशल में जबलपुर के मंच से हजारों लाड़ली बहनों के बीच शिवराज ने प्रति माह राशि तीन-तीन हजार रुपए तक करने की घोषणा कर नाथ और कांग्रेस के नारी सम्मान योजना में पंद्रह-पंद्रह सौ रुपए प्रति माह देने के वचन को चारों खाने चित्त कर दिया। इसके साथ ही 12 जून को जबलपुर में होने वाला प्रियंका गांधी का  कांग्रेस का चुनावी शंखनाद का शो थोड़ा फीका सा पड़ गया है। शिवराज ने साफ कर दिया है कि शह-मात के खेल में भाजपा ही भारी पड़ेगी। मंच पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा के साथ मौजूद शिवराज ने यह संकेत भी दिया है कि 2023 के रण में बाजी मारने की सफलता के लिए उनकी जोड़ी ही असरदार साबित होगी।
priyanka-gandhi
priyanka-gandhi
12 जून को जब कांग्रेस के मंच पर जबलपुर में प्रियंका गांधी कर्नाटक की तरह मध्यप्रदेश में बदलाव का भरोसा जताएंगीं, तब शिवराज-विष्णु दत्त शर्मा की जोड़ी विजयराघौगढ़ में 2023 में महाविजय का ऐलान करती नजर आएगी। तो मध्यप्रदेश अब पूरी तरह से चुनावी रण में कूद चुका है। सेनाएं सज चुकी हैं और शिवराज ने लाड़ली बहना योजना के मंच से साफ कह दिया है कि अभी तो यह अंगड़ाई है यानि आगे और लड़ाई है। साफ किया गया है कि आगे अंतिम और निर्णायक संग्राम है। इससे साफ जाहिर है कि शह-मात का खेल अंतिम समय तक जारी रहेगा। अब कांग्रेस के हर वचन को मात देकर भाजपा 2023 में विजय‌ का वरण कर ही सांस लेने का पूरा मन बना चुकी है। इस मंच‌ से ही शिवराज ने एक और ऐलान कर दिया है कि बूढ़ी सास है तो उनकी पेंशन भी अब 1 हजार हो जाएगी यानि वृद्धावस्था पेंशन की राशि भी 600 से बढ़ाकर मध्यप्रदेश सरकार एक हजार करने जा रही है। हो सकता है कि यह भी कांग्रेस के एक और वचन पर भाजपा का प्रहार हो। तीसरा प्रहार कि आज एक फ़ैसला और कर रहा हूँ अब 21 साल की बेटी को भी जिसका विवाह हो गया लाड़ली बहना योजना का लाभ दिया जाएगा। उम्र के 23 साल पर कांग्रेस के कटाक्ष पर भी शिवराज ने विराम लगा दिया।
collage 6
जबलपुर में आयोजित ‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ अंतर्गत राशि अंतरण राज्य स्तरीय समारोह अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कांग्रेस पर सीधा निशाना साधा कि बीच के कार्यकाल में बहन-बेटियों का सम्मान कम हुआ और बेटी को बोझ मान लिया गया। नारियों का अनादर हुआ, स्त्री को दूसरे दर्जे का नागरिक मान लिया गया। लाड़ली बहना योजना का जिक्र करते हुए शिवराज ने फिर निशाना साधा कि पहले मैंने ये योजना बैगा, सहरिया और भारिया बहनों के पोषण आहार के लिए बनाई थी और एक-एक हजार रुपये दिए जा रहे थे, उनकी स्तिथि सुधरी तो लगा सबके लिए योजना बना दो। पर  कांग्रेस की सरकार आई तो ये योजना भी बंद कर दी थी, कांग्रेसियों ने कमलनाथ सरकार ने  कई योजनाएं बंद कर दी थीं, बेटा-बेटियों के लेपटॉप देना बंद कर दिए थे, बेटियों की शादी नहीं की। मैं बेटा-बेटी के जन्म पर 4 हजार और बाद में 12 हजार देता था कांग्रेस ने वो भी बंद कर दिए थे।
लाड़ली बहना योजना में राशि को एक हजार से बढ़ाकर तीन हजार करने की बात शिवराज ने बड़े रुचिकर अंदाज में साझा की। कहा कि तुम्हारे भाई ने एक हजार रुपये से शुरू किया है लेकिन इसे और बढ़ाता जाऊंगा। बाद में साढ़े 12 सौ रुपये कर दूंगा, इसके बाद बढ़ाकर 1500 रुपये कर दूंगा, यही नहीं रुकूँगा 1700 और उसके बाद 2000 , फिर 2250 इसके बाद 2500,  फिर 2700 और उसके बाद हर महीने 3 हजार रुपये कर दूंगा। और फिर यह कहकर भी कांग्रेस और कमलनाथ पर तंज कसा कि मेरी बहनों मैं जो कहता हूं करके दिखाता हूं। आज 1 हजार दे रहा अब मैं 3 हजार का बोल रहा हूं तो 3 हजार भी दूंगा। फिर कांग्रेस के नाथ पर निशाना साधा कि कुछ लोग दिन और रात झूठी घोषणाएं कर रहे हैं। मुझ पर आरोप लगाते हैं, ये कांग्रेस के लोगों की नियत ठीक नहीं है, ये आपका भला नहीं कर सकते। ये झूठ बोलने वालों से सावधान रहना है। भारतीय जनता पार्टी सरकार का साथ देना है, अपने भाई का साथ देना है, मोदी जी का साथ देना है। कांग्रेस जब सरकार में थी तब कुछ नहीं किया केवल हमारी योजनाओं को बंद करने का काम किया है।
आगे शिवराज ने अपनी मंशा जताई कि ये लाड़ली बहना अब मेरा परिवार है, मैं आपका सगा भाई हूँ। ये अपना लाड़ली बहना परिवार है। आपका सुख मेरा सुख है, आपका दुख मेरा दुःख है। अब एक लाड़ली बहना सेना भी बनाएंगे जो महिलाओं की योजनाओं को ठीक से लागू करवाएगी। छोटे गाँव में 11 और बड़े गाँव में 21 सदस्यों की सेना बनाएंगे जो अन्याय के खिलाफ लड़ेगी। हम गरीब नहीं रहेंगे, आँसू नहीं बहायेंगे, हम आगे बढ़ेंगे, बच्चों को आगे बढ़ाएंगे। बहनों, मेरी जिंदगी का मिशन है बहनों की जिंदगी बदलना, उनकी जिंदगी में आनंद और सुख लाना, बहनों की जिंदगी को बेहतर बनाना। हर बहन की आमदनी कम से कम 10 हजार रुपये महीने हो, मेरी बहनें भी लखपति हों। आजीविका मिशन और स्व सहायता समूह के माध्यम से बहनों को लखपति बनाना है। हम अपना परिवार भी बनाएंगे और देश भी बनाएंगे। शिवराज का बहनों के प्रति लाड़ और लाड़ली बहना सेना की बात यह साफ जाहिर कर रही है कि 2023 में भाजपा इसी सेना के जरिए सत्ता के सिंहासन तक पहुंचने की रणनीति तैयार कर चुकी है। इन लाड़ली बहनों के लिए भाजपा पांच सौ रुपए में सिलेंडर देने की शुरुआत भी कर सकती है, तो किसानों को कर्जमाफी की बड़ी राहत का ऐलान भी कर सकती है। और यदि कहा जाए तो भाजपा वह सब करेगी, जिससे कांग्रेस को मात देकर 2023 का रण फतह किया जा सके। महाकौशल से शुरू शह-मात का खेल… अंतिम विजय तक जारी रहेगा।