Giant python: सीधा खड़ा हो कर जमीन से बिना सपोर्ट पेड़ पर चढ़ गया विशालकाय अजगर

185
Giant python
Giant python

Giant python: सीधा खड़ा हो कर जमीन से बिना सपोर्ट पेड़ पर चढ़ गया विशालकाय अजगर

      सोशल मीडिया पर एक हैरान करने वाला वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक विशालकाय अजगर बगीचे में नजर आ रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है कि यह अजगर बिना किसी सपोर्ट के सीधे जमीन से पेड़ पर चढ़ जाता है.  । इस वीडियो में आपको ऐसा अजगर नजर आएगा जिसका ओर छोर ही नजर नहीं आता है. इस अजगर को देखकर यूजर्स भी सोशल मीडिया पर ही डरे हुए हैं. आप भी ये वीडियो देखने के बाद शायद डरे हुए ही नजर आएं.

जंगल में दिखा विशालकाय अजगर

बांदा में विशालकाय अजगर, जंगल में पेड़ पर चढ़ रहा था अजगर #python #snake  #snakes #azgar

अजगर ऐसा जीव है जिसका साइज वैसे ही काफी बड़ा होता है. इंस्टाग्राम पर तारिक पठान के अकाउंट से शेयर हुआ वीडियो देखकर आप शायद हैरान रह जाएं. क्योंकि ये अजगर साइज में बड़ा नहीं बहुत ही ज्यादा बड़ा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं अजकर पेड़ पर चढ़ने की कोशिश कर रहा है. इस कोशिश में वो इतना ऊपर तक उठ गया है कि सीधा खड़ा हुआ नजर आता है. उसके बाद वो कुंडली मार कर ऊपर चढ़ता चला जाता है. लेकिन अजगर इतना बड़ा है कि उसका दूसरा सिरा आखिर तक नजर नहीं आता है. इस वीडियो को शेयर करते हुए तारिक पठान ने लिखा है कि अदरी गांव में ये विशालकाय अजगर देखा गया.

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Tarik Khan Pathan (@_tarik_pathan_)

इस विशालकाय अजगर को देखने के बाद यूजर्स तरह तरह के सवाल पूछ रहे हैं. कुछ यूजर्स का सवाल ये है कि इतना बड़ा अजगर कहां से आया. कुछ लोग इस गांव के बारे में जानना चाहते हैं और पूछ रहे हैं कि ये गांव कहां है. एक यूजर ने ये सलाह भी दी है कि तुरंत एक्सपर्ट लोगों को बुलवाकर इस अजगर को पकड़ना चाहिए और घने जंगल में छोड़ देना चाहिए. ये अजगर लोगों की जान के लिए खतरा साबित हो सकता है.