बच्ची कार में फंसी, युवक की सूझबूझ से ऐसे बची जान

621

बच्ची कार में फंसी, युवक की सूझबूझ से ऐसे बची जान

तेलंगाना के पेड़ापल्ली जिले के सुलतानाबाद क्षेत्र में सोमवार को एक बच्ची गलती से बंद कार में फंस गई, जब उसका परिवार मिठाई की दुकान गया और कार की चाबी अंदर ही छोड़ दी। परिवार और स्थानीय लोग करीब आधे घंटे तक बच्ची को कार से बाहर निकालने की कोशिश करते रहे, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

इस दौरान बच्ची पसीने से तर-बतर हो गई और उसकी सांसें कमजोर हो रही थीं, जिससे आसपास के लोगों में चिंता फैल गई। वहीं, एक युवक मौके पर पहुंचा और उसने तुरंत मोबाइल पर एक वीडियो दिखाकर समस्या का समाधान किया। वीडियो में कार का दरवाजा खोलने का तरीका बताया गया था। बच्ची ने वीडियो देख कर खुद ही कार का दरवाजे का लॉक खोल लिया और सुरक्षित बाहर आ गई।

 

View this post on Instagram

 

Shared post on

जैसे ही बच्ची बाहर निकली, परिवार ने राहत की गहरी सांस ली और खुशी से उसे गले लगा लिया। यह घटना यह सिखाती है कि सही जानकारी, तेज सोच और त्वरित कदम मुश्किल हालात में जीवन बचा सकते हैं।

इस मामले से यह बात भी ज़ोर पकड़ती है कि कभी भी बच्चों को अकेले बंद कार में न छोड़ा जाए और ऐसी परिस्थितियों में तत्काल मदद लें।