युवती ने ससुराल में लगाई फांसी, परिजनों का आरोप- ससुरालियों ने की हत्या

अस्पताल के बाहर NH सड़क किया हंगामा लगाया जाम

653

छतरपुर: छतरपुर में एक युवती का ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है। जहां ससुराली उसे फांसी के फंदे से उतारकर जिला अस्पताल लाये जहां डॉक्टरों ने चेकअप के बाद उसे मृत घोषित कर दिया है।

जानकारी के मुताबिक मामला छतरपुर शहर सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के चेतगिरी कॉलोनी का है जहां की 28-30 वर्षीय कल्पना शर्मा पति मनीष शर्मा ने ससुराल में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। वहीं अब परिजनों का आरोप है कि हमारी बेटी की शादी को सात साल हो गये उसके कोई संतान नहीं थी। हमारा पहले भी केस चलता रहा जिसका पूर्व में सुलह हो गया था। पर इस बार उन्होंने हमारी बेटी को मार डाला है।

गुस्साये परिजनों ने मामले में ससुरालियों पर FIR करने और गिरफ्तार करने की मांग को लेकर जिला अस्पताल के बाहर गेट और NH सड़क पर जाम लगा दिया। और यह जाम 20 से 25 मिनिट तक लगा रहा जहां सिटी कोतवाली और ASP के मौके पर पहुंचने और समझाईश के बाद बमुश्किल जाम खोला गया।

 

बाईट- मृतका की बहन

बाईट- मृतका के परिजन

हंगामे के दौरान परिजनों ने अस्पताल में ही ससुरालियों से गाली गलौच और हमला भी कर दिया था जहां पुलिस हस्तक्षेप के बाद मामले को शांत किया गया।

*●राह चलती युवतियां बनाती रहीं वीडियो..*

हंगामे और जाम के दौरान एक अलग ही नजारा देखेने को मिला जहां हंगामा और जाम के दौरान राह चलती युवतियां सड़क पर हंगामे के वीडियो बनाते नजर आईं।